आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया को हर एक आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लेकर जाने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के बाद अब चौंकाने वाला बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन के चेज में चार विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
हमें तो आधा मैच खेलने के बाद पता चला कि ये चुनौतीभरा स्कोर है. इसके लिए हमको तो बहुत ही बहुत अच्छे से बल्लेबाजी करनी होगी. मुझे लगा कि हमने बल्लेबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम बहुत शांत और संयमित थे. विकेट बेहतर दिख रहा था, और यही सतह का नेचर रहा है. हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते.
वहीं जीत के बाद विराट कोहली ने कहा,
मैं जल्दबाजी में नहीं था. मैंने जो सिंगल लिए वह मेरे लिए सबसे सुखद हिस्सा था. ये खेल पूरी तरह से दबाव के बारे में है. यदि आप खेल में गहराई तक जाते हैं, तो विरोधी टीम आमतौर पर हार मान लेती है. अपने नर्वस को कंट्रोल करना महत्वपूर्ण है. भले ही रन रेट छह ओवर प्रति ओवर क्यों न हो जाए, उससे मुझे परेशानी नहीं होती है.
लगतार तीसरी बार फाइनल में भारत
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-