ICC Champions trophy Live Streaming: कब, कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच, लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी यहां

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ चुका है. 19 मार्च से 9 फरवरी तक टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. जबकि लाइव स्ट्रीम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद विराट कोहली संग जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल आ चुका है

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा

फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव मैच देख पाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम बैक टू बैक आईसीसी खिताब जीतने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जा रही है. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है और इससे ये भी साफ हो चुका है टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और ये 9 मार्च तक चलेगा. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 

वहीं पहला सेमीफाइनल दुबई और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. इसके अलावा फाइनल दुबई या लाहौर में खेला जा सकता है. ये तब तय होगा जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी.  भारतीय टीम ने पिछले दोनों एडिशन के फाइनल खेले हैं. इसमें साल 2013 में टीम ने इंग्लैंड को हराया था. जबकि साल 2017 में टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है. भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसमें साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है जिसमें टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी. 

लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी यहां

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब शुरू होगी?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार, 19 फरवरी से शुरू होगी.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच कहां होंगे?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे, जबकि भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी टीमें खेलेंगी?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप्स में विभाजित किया गया है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितने मैच खेले जाएंगे?

टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे. इसमें भारत कुल तीन लीग मैच खेलेगा.

भारत में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

भारत में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. वहीं सभी मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें: 

Big Breaking, Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आखिरकार हुआ ऐलान, जानिए कब, कहां और किस वक्त खेले जाएंगे सभी मुकाबले

भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चिढ़ी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, जडेजा के इंटरव्यू विवाद के बाद अब इस स्टार खिलाड़ी को किया टारगेट, कहा- क्यों कोई भी..

मेलबर्न में नेट सेशन खत्म होने के बाद भी मैदान पर लंबे समय तक अकेले रुका रहा ये भारतीय बल्लेबाज, जानें क्या है पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share