भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर लगातार तीसरी बार फाइनल में की एंट्री, जानिए अब खिताबी मुकाबले में किससे होगा सामना ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई और अब जानिए किससे होगा मुकाबला.

Profile

SportsTak

Axar Patel of India (L) and Virat Kohli of India during

ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच के दौरान विराट कोहली और अक्षर पटेल

Highlights:

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

टीम इंडिया ने तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई में होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलने वाली हार का बदला लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर सेमीफाइनल के समाप्त हो गया, जबकि भारत ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई.


लगातार तीसरी बार फाइनल में टीम इंडिया 


टीम इंडिया ने दुबई में खेले जाने वाले सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने साल 2013 से लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की दहलीज पर कदम रखा. 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. जबकि 2017 के फाइनल में उसे पाकिस्तान के सामने हार झेलनी पड़ी थी.

भारत का किससे होगा फाइनल 


अब टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पचुंची है. जिसमें उसका सामना पांच मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. भारत का फाइनल मुकाबला अब नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करके तीसरी बार इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी. साल 2013 से पहले टीम इंडिया ने साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के सामने संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को जिस चीज के लिए मिले 100 करोड़, शुभमन गिल उस नाम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे, जानें क्या है मामला

गौतम गंभीर के मुंह से निकली गाली! स्टीव स्मिथ का विकेट गिरते ही ड्रेसिंग रूम में कोच ने...VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share