आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश बीच रावलपिंडी के मैदान में होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. जिससे बांग्लादेश की टीम को जहां बिना जजीते अब घर जाना होगा. वहीं पाकिस्तान की टीम को भी बिना जीते एक फायदा हुआ और उसके अंकों का खाता इस टूर्नामेंट में खुल गया. लेकिन डिफेंडिंग पाकिस्तान टीम के लिए ये काफी निराशाजनक टूर्नामेंट रहा और उनकी टीम बतौर मेजबान एक भी मैच नहीं जीत सकी.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं जीत सके एक भी मैच
रावलपिंडी के मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का ये दूसरा मुकाबला रद्द हुआ है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में ही खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो चुका था. जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुके पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहली जीत दर्ज करना चाहती थी लेकिन सम्मान की लड़ाई में बारिश ने पानी फेर दिया. इस मैच के रद्द होने से पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के बीच एक-एक अंक शेयर कर दिया गया. अब दोनों टीमों का बिना जीते टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है.
पाकिस्तान अब कब मैदान में उतरेगी ?
पाकिस्तान टीम की बात करें तो पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा. जबकि इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत से हार मिली. वहीं बाग्लादेश की टीम भारत से हारने के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड के सामने हारी तो इसके साथ जहां वह खुद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर हुई तो उसके साथ पाकिस्तान की टीम भी बाहर हो गई. अब पाकिस्तान की टीम मार्च माह में आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट सीरीज खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-