भारत के खिलाफ 167 ओवर फेंकने वाले पैट कमिंस पर बड़ी आफत, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का मंडराया संकट, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचा हड़कंप

ICC Champions Trophy, Pat Cummins : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज के दौरान 167 ओवर फेंकने वाले पैट कमिंस अब आईसीसी चैंपयंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Pat Cummins in frame

Pat Cummins in frame

Highlights:

Pat Cummins : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

Pat Cummins : पैट कमिंस हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Pat Cummins : पैट कमिंस की एंकल में इंजरी

ICC Champions Trophy, Pat Cummins : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी की. कमिंस ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 167 ओवर फेंकने के साथ 25 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज हार पर मजबूर कर दिया. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर बड़ी गाज गिरी और उनके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने और संकट के बादल आन पड़े हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया की चिंता इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले काफी बढ़ गई है. 


पैट कमिंस को क्या हुआ ?

पैट कमिंस की कप्तानी में पीछे दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी की भी प्रबल दावेदारों में से एक है. लेकिन कमिंस को लेकर ईएसपीएन में छपी रिपोर्ट के अनुसार खुलासा हुआ कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी एंकल की समस्या के बावजूद गेंदबाजी कर रहे थे. अब भारत के सामने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कमिंस ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से खुद को दूर कर लिया और इसके पीछे का कारण उनका दूसरे बच्चे का पिता बनना बताया जा रहा है. कमिंस अब स्कैन के लिए जाएंगे और उसके बाद ही तय हो सकेगा कि वह पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल सकेंगे या नहीं. 

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कमिंस पर जानकारी देते हुए कहा, 

हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन के नतीजे कब आएंगे और यह कैसे काम कर रहा है. अभी थोड़ा काम करना है. हमें उनके बारे में जब और अधिक जानकारी मिलेगी तभी कुछ फैसला लिया जा सकेगा. 


कौन बनेगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान ?


वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के इंजर्ड होने से जहां उनके खेमे में खलबली मच गई है. वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले जोश हेजलवुड पिंडली की चोट से उबरकर वापसी कर लेंगे. जबकि कमिंस अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि इस रेस में मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को खेलना है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share