न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने उस वक्त बवाल मचा दिया जब उन्होंने विराट कोहली को उनके 300वें मैच में धांसू कैच के साथ पवेलियन भेज दिया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर ले रही है. इस बीच इस फील्डर ने एक हाथ से कैच लेकर विराट कोहली के साथ सभी फैंस को चौंका दिया. कोहली जब आउट होकर पवेलियन लौटे तो कुछ समय बाद उनका एक वीडियो देखने को मिला जिसमें रवींद्र जडेजा कोहली को उनके कैच के बारे में जानकारी दे रहे थे.
ADVERTISEMENT
रोहित- विराट, शुभमन सस्ते में लौटे पवेलियन
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 15 रन और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके बाद कोहली क्रीज पर आए और कोहली भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को टूर्नामेंट का बेस्ट कैच कहा जा रहा है. फिलिप्स ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच लिया. मैट हेनरी ने गेंद डाली और न्यूजीलैंड के ऑलराउंड ने एक हाथ से कैच लेकर धमाका कर दिया.
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्रेसिंग रूम के भीतर रवींद्र जडेजा और विराट कोहली इस कैच को लेकर बहस करते नजर आए. जडेजा इस दौरान विराट कोहली को उस कैच के बारे में जानकारी दे रहे थे कि कैसे फिलिप्स ने ये गेंद लपकी.
अय्यर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की लाज बचाई. 30 रन पर टीम के तीन विकेट गिर चुके थे. अक्षर मैच के दौरान पवेलियन जाने वाले चौथे बैटर थे. आउट होने से पहले 31 साल के बैटर ने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. इस तरह उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. इन दोनों बल्लेबाजों के चलते ही टीम इंडिया मुश्किल स्थिति से बाहर आई क्योंकि एक समय 6.4 ओवरों में ही टीम ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों के चलते टीम 4 विकेट गंवा 128 रन तक पहुंची.
मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर के 79 रन और हार्दिक पंड्या के 45 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवा 249 रन ठोके. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में हीरो मैट हेनरी रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT