रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारत के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत केस दर्ज किया गया. महिला ने यश दयाल पर आरोप लगाया कि उनका यौन शोषण किया गया और उनका फायदा उठाया गया. महिला ने पहले मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल के जरिए शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच की और अब केस दर्ज किया.
ADVERTISEMENT
यश दयाल पर क्या आरोप लगे
शिकायत में महिला ने कहा कि वह यश दयाल के साथ पांच साल से रिश्ते में थी. इस दौरान शादी का झूठा वादा कर उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर शोषण किया गया. महिला का दावा है कि यश दयाल ने अपने परिवार से उन्हें मिलाया था और इस तरह से बर्ताव किया गया जैसे वह उनकी बहू है. लेकिन जब उन्होंने उनकी मंशा को लेकर सवाल किया तो दयाल ने मारपीट की. फिर माफी मांगकर बहलाते. महिला का कहना है कि इस तरह के बर्ताव के चलते वह डिप्रेशन में चली गई थी. ऐसे में उनके मन में सुसाइड के विचार भी आए.
महिला का कहना है कि यश दयाल ने रिश्ते में रहने के दौरान उनसे पैसे भी लिए. उनके आरोप के अनुसार, क्रिकेटर उनके अलावा कई और लड़कियों के साथ रिश्ते में रहा. यह पता लगने पर उन्हें काफी चोट पहुंची. महिला का कहना है कि उनके पास यश दयाल के खिलाफ चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और फोटो मौजूद हैं.
भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत शादी या रोजगार का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने के मामले दर्ज होते हैं. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है.
कैसा है यश दयाल का करियर
यश को अभी तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वे इंडिया ए का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अभी तक 43 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिनमें 41 विकेट लिए हैं. वहीं 27 फर्स्ट क्लास मैच में 84 शिकार कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT