संजू सैमसन के साथ टी20 लीग में खेलेंगे उनके बड़े भाई, लगी 75 हजार रुपये की बोली, जानिए पूरी डिटेल्स

संजू सैमसन अब केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें यहां पर 26.80 लाख रुपये की मोटी रकम पर खरीदा गया और वे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन

Story Highlights:

साली सैमसन, संजू सैसमन के बड़े भाई है.

साली सैमसन केरल लीग में कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स का हिस्सा हैं.

संजू सैमसन जल्द ही केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते हुए दिखेंगे. हाल ही में इस लीग की ऑक्शन में उन्हें लिया गया था. संजू सैमसन इसमें अपने बड़े भाई साली सैमसन के साथ खेलते हुए दिखेंगे. दोनों एक ही टीम कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स का हिस्सा हैं. 34 साल के साली पिछली बार भी केरल लीग का हिस्सा थे. उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. नीलामी के दौरान कोच्चि ने उन्हें 75 हजार रुपये की बेस प्राइस पर ले लिया. इस टीम ने संजू को 26.80 लाख रुपये की मोटी रकम पर अपने साथ जोड़ा. इस स्टार खिलाड़ी की बेस प्राइस तीन लाख रुपये थी. संजू केरल लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच इस भारतीय को इंग्लिश टीम ने दो मैचों के लिए किया शामिल, शुभमन गिल की कप्तानी में खेला IPL 2025

साली का जन्म केरल के पुल्लुविला में हुआ. उन्होंने 27 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका में खेलते हुए लिस्ट ए डेब्यू किया था. वे यहां पर बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब का हिस्सा थे. छह मुकाबले इस क्लब के लिए उन्होंने खेले थे. इनमें 7.60 की औसत से 38 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन था. साली दाएं हाथ के बल्लेबाज और सीम बॉलर हैं. उनका करियर चोटों की वजह से प्रभावित रहा. इसके चलते वह लगातार खेलने में नाकाम रहे. 2021 में संजू ने इस बारे में फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था. उन्होंने कहा कि चोट के चलते चार साल तक करियर खराब हुआ.

संजू ने बताई थी भाई की कहानी

 

सैमसन ने लिखा, भाईजान आपके जूनुन, समर्पण और खेल के प्रति प्रेम को सलाम है. चार सालों तक आपने अपनी चोटों और सर्जरी से लड़ाई लड़ी और मैदान पर वापस आए ताकि वह कर सको जिससे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. आगे के लिए शुभकामनाएं और मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह सुंदर खेल खेलते रहें. 

साली ने एज ग्रुप लेवल पर केरल के लिए कई टूर्नामेंट खेले. इनमें 2011-12 कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर 19), 2015-16 सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर 23) और 2025 बूची बाबू टूर्नामेंट में तीन मैच शामिल रहे. वह 2015 से केरल एजी ऑफिस की ओर से खेल रहे हैं. वे यहां पर काम भी करते हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली पारी खेलने के बाद यह क्या किया! आखिरी वनडे में इंग्लैंड के सामने इतने रनों पर हुए आउट, म्हात्रे फिर से फ्लॉप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share