टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने उस उपलब्धि को हासिल कर लिया है, जिसे अभी तक दुनिया का कोई कप्तान हासिल नहीं कर पाया. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. इसी के साथ रोहित सभी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेली थी. रोहित ने तो बीते साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी बनाया था. उनके
ADVERTISEMENT
एमएस धोनी ने भारत को 2007 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 में वनडे विश्व कप फाइनल और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाया, लेकिन उन्हें कभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने कीवी टीम को 2019 में वनडे विश्व कप के फाइनल, जून 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और नवंबर 2021 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया, लेकिन कप्तान के तौर पर वह भी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल नहीं खेल पाए.
बतौर कप्तान एक और आईसीसी ट्रॉफी पर नजर
कपिल देव और एमएस धोनी के बाद जून 2024 में ICC ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान रोहित रविवार 9 मार्च को को अपनी दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे. भारत का खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा. नवंबर 2021 में कप्तान बने रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी चार मैच रोमांचक अंदाज में जीते.
भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. इसके बाद ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को भी छह विकेट से धूल चटाई. ग्रुप ए में अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की टीम ने 265 रन के टार्गेट को 11 गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल किया.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली फिर से स्पिनर पर हुए आउट तो गौतम गंभीर ने रिपोर्टर को लगाई झाड़, कहा- उसने 300 वनडे...
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक से चूकने पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा - मैं हमेशा इस चीज...