चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा की बेटी समायरा हुई इमोशनल, दौड़कर पापा से लिपटी, भारतीय कप्तान ने लुटाया खूब प्यार, VIDEO

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बेटी को गले लगाया.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma with daughter Samaira after winning the Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद बेटी समायरा के साथ रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जीता खिताब

रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा को लगाया गले

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. भारत के जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां विराट कोहली के साथ स्टंप्स से डांडिया खेला. वहीं इसके बाद रोहित शर्मा की बेटी समायरा जीत के बाद इमोशनल होकर उनके गले लिपट गई तो भारतीय कप्तान ने उस पर ढेर सारा प्यार लुटाया. रोहित शर्मा और उनकी बेटी का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


रोहित शर्मा ने बेटी को लगाया गले 


दरअसल,टीम इंडिया के लिए 252 रन के चेज में जैसे जी रवींद्र जडेजा ने चौका लगाया. इसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लेकर पूरे देश में सभी जश्न मनाने लगे. रोहित शर्मा ने इसके बाद भागते हुए पिच से स्टंप्स उखाड़ा और विराट कोहली के साथ डांडिया खेला. इसके बाद रोहित शर्मा के बेटी समायरा स्टैंड्स से उतरकर मैदान में आई और अपने पिता के लिपट गई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने समायरा को गले से लगाए रखा और ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आए. जिसका विडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. 


रोहित शर्मा ने लगातार दो आईसीसी खिताब जिताए 


वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो 37 साल की उम्र में उन्होंने भारत को लगातार दो आईसीसी खिताब जिताए. पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया. इतना ही नहीं फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 76 रन की शानदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 252 रन के चेज को हासिल करके चार विकेट से खिताबी जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें :- 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खड़ा हुआ बड़ा विवाद, वसीम अकरम ने कहा- मैं आपको बताता हूं कि फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की हालत...

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share