रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, कहा- टॉस तो जीत गए लेकिन ये वाली पिच...

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की पहली गेंद फेंकी जाने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को झटका दे दिया. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में दूबई के मैदान पर आमने सामने हैं.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

टॉस के वक्‍त स्‍टीव स्मिथ से हाथ मिलाते रोहित शर्मा

Highlights:

भारत सेमीफाइनल में पहले फील्डिंग करेगी.

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी.

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की पहली गेंद फेंकी जाने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को झटका दे दिया. भारत और  ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में दूबई के मैदान पर आमने सामने हैं. सेमीफाइनल में टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस मुकाबले में टॉस की अहमियत को देखते हुए इस पर हर किसी की नजरें थी, मगर एक बार फिर टॉस भारत के पक्ष में नहीं रहा.

इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार रोहित टॉस हार गए. टॉस हारने के बाद उन्‍होंने जो कहा, उसे सुनकर ऑस्‍ट्रेलिया की टेंशन जरूर बढ़ जाएगी. टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्‍तान ने टॉस हारना सही है, क्‍योंकि ये वाली पिच अपना नेचर बदलती रहती है. उन्‍होंने कहा कि वह टॉस के दोनों नतीजों के लिए तैयार थे. उन्‍होंने कहा- 

मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था. विकेट अलग-अलग तरह से खेले हैं. जब आपके मन में दो बातें चल रही हों तो टॉस हारना बेहतर होता है. हम यहां तीन मैच खेले हैं और हर बार जब हम खेले हैं, तो इसमें कुछ अलग रहा है. आप वास्तव में यह नहीं कह सकते कि पिच इस तरह से खेलेगी. पिच अपना नेचर बदलती रहती है. हर पिच का अपना तरीका होता है. 

चक्रवर्ती पर रोहित ने फिर दिखाया भरोसा


रोहित शर्मा ने कंफर्म किया कि वह सेमीफाइनल में भी चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरेंगे. पिछले मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को रोहित ने चुना था और उन्‍होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए थे. सेमीफाइनल में भी रोहित ने चक्रवर्ती पर भरोसा दिखाया और प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया.

भारत की प्लेइंग  XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: 

India vs Australia Semifinal : चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की पहले फील्डिंग, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या बड़े बदलाव हुए

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल खेलेगी अहम मुकाबला, रोहित शर्मा के दोस्त पर टिकी सभी की निगाहें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share