पाकिस्तान के खिलाफ टॉस के दौरान रोहित शर्मा का दर्द आया बाहर, कहा- ये हमारे लिए आसान नहीं था, लेकिन...

पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का दर्द बाहर हो गया है. उनका कहना है कि पिछला मैच टीम के लिए आसान नहीं था. भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराकर चैंपिंयस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

पाकिस्‍तान के खिलाफ रोहित शर्मा का दर्द आया बाहर.

रोहित ने कहा कि पिछला मैच आसान नहीं था.

पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का दर्द बाहर हो गया है. उनका कहना है कि पिछला मैच टीम के लिए आसान नहीं था. भारत ने  अपने पिछले मैच में बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराकर चैंपिंयस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया था. उस मैच में  बांग्‍लादेश ने 229 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 21 बॉल पहले हासिल कर लिया था. अब टीम इंडिया उसी मैदान पर पाकिस्‍तान के खिलाफ उतरी. जहां फिर टॉस भारत के पक्ष में नहीं रहा. भारतीय टीम लगातार 12वीं बार टॉस हार गई. जिसके बाद भारतीय कप्‍तान  का दर्द बाहर आया. उन्‍होंने कहा- 

यह वह पिच नहीं है, मगर हम जिस पिच पर पिछला मैच खेले थे,उससे मिलती-जुलती दिखती है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी इकाई है, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए.टीम से बल्ले और गेंद से शानदार परफॉर्म की जरूरत है. पिछला मैच हमारे लिए आसान नहीं था और हमें अपने तरीके से काम करना था. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. 

रोहित ने बताया कि पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.टॉस गंवाने पर उन्‍होंने कहाकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं पाकिस्‍तान टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में एक  बदलाव किया है. फखर जमां की जगह इमाम उल हक आए हैं. जमां चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो  गए हैं.

भारत की प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव


पाकिस्तान की प्‍लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्ट, जसप्रीत बुमराह टॉस से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे, भारत की प्लेइंग XI में...

IND vs PAK Playing XI: भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान अपनी टीम में इस धुरंधर को लाया, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में क्या बदला और पहले बल्लेबाजी किसकी?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्ट, जसप्रीत बुमराह टॉस से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे, भारत की प्लेइंग XI में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share