आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चार मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाना है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलकर जीत हासिल कर रही है तो इस बात से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर मिर्ची लगी और उन्होंने भारत के दुबई में खेलने पर सवाल खड़ा कर दिया. जिसका जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होने वाले सवाल पर ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
देखिये पहली बात तो हम खुद नहीं जानते हैं कि कौन सी पिच पर मैच खेला जाना है. लेकिन जो भी होगा हमें उस चैलेंज के हिसाब से खुद को ढालना होगा.
वहीं रोहित शर्मा ने दुबई में होने वाले मैचों को लेकर आगे कहा,
ये हमारा घर नहीं बल्कि ये दुबई है. हम यहां पर बहुत अधिक मैच नहीं खेलते हैं. इसलिए ये हमारे लिए भी नया अनुभव है.
रोहित शर्मा के सामने बड़ी मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मुकाबला भी दुबई के मैदान में खेला जाना है. जहां पर पिच धीमी रहने वाली है. इस मुकाबले के लिए अब प्लेइंग इलेवन में किसको जगह दी जाए. इसको लेकर टेंशन का माहौल बना गया है. क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर के दोनों फेवरेट खिलाड़ी हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खुद को साबित कर दिया है. रोहित इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित शर्मा अब क्या बड़ा फैसला लेते हैं. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल जीतती है तो फिर फाइनल मुकाबला नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-