टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्‍यों काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी? जानें वजह

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में आमने सामने है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम

Highlights:

टीम इंडिया काली बंधी बांधकर सेमीफाइनल खेलने उतरी.

पद्माकर शिवालकर को टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में आमने सामने है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. टीम इंडिया पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि देते हुए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. मुंबई के दिग्‍गज गेंदबाज शिवालकर का 84 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था. उनकी गिनती घरेलू क्रिकेट के दिग्‍गज गेंदबाजों में होती थी.वह बॉम्बे की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1965-66 से 1976-77 के बीच नौ रणजी ट्रॉफी खिताब जीते थे. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व रणजी ट्रॉफी स्टार और मुंबई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी पद्मार शिवालकर के निधन पर गहरा दुख जताया.  मुंबई के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल रहे शिवालकर के नाम कुल 605 विकेट  लिए थे.  1961-62 से 1987-88 के बीच उन्‍होंने कुल 124 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले थे और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए. इसके अलावा 12 लिस्‍ट मैचों में उनके नाम 16 विकेट थे. 

11 बार 10 विकेट लेने का कमाल


बाएं हाथ के स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा. उन्होंने भारत की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता में 361 विकेट लिए, जिसमें 11 बार मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया था. उन्‍होंने अपने पूरे करियर में कुल 13 बार 10 विकेट लिए थे. 2017 में शिवालकर को बीसीसीआई ने सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. 

सेमीफाइनल में भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले फील्डिंग करने मैदान पर उतरी.टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई  बदलाव नहीं किया है और चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरी. 

भारत की प्लेइंग  XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, कहा- टॉस तो जीत गए लेकिन ये वाली पिच...

India vs Australia Semifinal : चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की पहले फील्डिंग, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या बड़े बदलाव हुए

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share