रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरे आने के बाद...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ और अब फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर बैटिंग कोच ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rohit Sharma (L), Virat Kohli in frame

India's Rohit Sharma (L), Virat Kohli in frame

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने रोहित-विराट पर कही बड़ी बात

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ और बीसीसीआई ने इसके ठीक पहले सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बैटिंग कोच चुना. इससे पहले तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जहां रेड बॉल क्रिकेट में फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे. वहीं सितांशु कोटक के जुड़ने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बेहतरीन टच में वनडे क्रिकेट में नजर आ रहे हैं. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल से पहले बैटिंग कोच से रोहित और विराट की फॉर्म पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

मैंने कुछ स्पेशल नहीं किया 

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित बाकी खिलाड़ियों की बैटिंग को लेकर कहा, 

देखिये इस टीम में महान बल्लेबाज शामिल है. ऐसा कुछ नहीं है कि मेरे आने से सब कुछ बदल गया. उनको पता है कि उन्हें क्या करना है.  मैंने बस अपना काम किया और कुछ स्पेशल नहीं किया है. इसलिए आप ये नहीं कह सकते हैं कि मेरे आने के बाद से सब कुछ बदल गया है. हर एक का खराब टाइम आता है और ऑस्ट्रेलिया के सामने कठिन चुनौती थी. उसमें भी दो टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहे थे. मैं जो कुछ भी होता है अपना बेस्ट देता हूं और यही मेरा काम है. 


रोहित और विराट की लौटी फॉर्म 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच में सिर्फ 36 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली का बल्ला भी एक शतक लगाने के बाद खामोश रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद सितांशु कोटक को टीम इंडिया में बैटिंग कोच के रूप में शामिल किया गया. इसके बाद रोहित ने इंग्लैंड के सामने वनडे सीरीज में शतक थका और विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सामने शतक लगाया. ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके हैं और फाइनल में बड़ी पारी खेलते हैं तो टीम इंडिया का चैंपियन बनना फिर तय हो सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा कप्तान है भूल जाओ', गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कप्तान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके साथ मेरी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share