टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - इन दोनों ने...

Rohit-Virat Future : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया के ऐलान के बाद भारत के प्रमुख चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Highlights:

Rohit-Virat Future : रोहित और विराट का क्या होगा ?

Rohit-Virat Future : अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Rohit-Virat Future : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी करना चाहेंगे रोहित - विराट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया में संजू सैमसन और सिराज जैसे धाकड़ खिलाड़ी जगह नहीं बना सके. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से खराब फॉर्म से लौटने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया के ऐलान के बाद भारत के प्रमुख चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी बड़ा बयान दिया. 

रोहित और विराट का क्या होगा ?

रोहित शर्मा के साथ मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद अजीत अगरकर ने विराट और रोहित के भविष्य वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, 


चैंपियंस ट्रॉफी में अभी एक महीने का समय बाकी है. इन खिलाड़ियों ने वन-डे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद हम देखेंगे और हमारे पास बैठकर ये आकलन करने के लिए थोड़ा और समय है कि हर कोई कहां है. सिर्फ़ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि हम आगे कहां जा रहे हैं उस पर भी विचार होगा.  लेकिन फिलहाल हमारा ध्यान वन-डे क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर है.


रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर क्या कहा था?

37 साल के हो चुके रोहित शर्मा ने जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया था. तभी उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलें तेज हो चली थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने खुद आकर बताया कि वह रिटायरमेंट नहीं ले रहे और कहीं नहीं जा रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित ने बीसीसीआई के साथ रिव्यू मीटिंग में अगले तीन से चार महीने तक और कप्तान बने रहने की बात कही थी. रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी खामोश रहा ओर वह तीन टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन ही बना सके. 

विराट कोहली के संन्यास की भी उठी थी मांग 


वहीं दूसरी तरफ 36 साल के हो चुके विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैच में सिर्फ 190 रन ही बना सके तो फैंस ने सोशल मीडिया में उनके संन्यास की मांग भी उठा दी. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक क्रिकेट खेलना चाहेंगे. लेकिन इससे पहले भी वह बड़ा कदम उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने में रोहित व अगरकर को क्यों हुई ढाई घंटे की देरी, दो बड़े कारण आए सामने, जानिए मीटिंग में गंभीर के साथ क्या हई बहस ?

Indian Squad: यशस्वी जायसवाल को बिना कोई वनडे खेले कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, रोहित शर्मा ने बताई राज की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share