टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है और ये बता दिया है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसका टीम के भीतर चयन होना चाहिए. बीसीसीआई कुछ समय के भीतर ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है. इस बीच हरभजन ने संजू सैमसन का सपोर्ट किया है और कहा है कि पंत की जगगह उन्हें लेना सही है. भज्जी ने कहा कि लंबी टेस्ट सीरीज के बाद पंत को आराम दिया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
सैमसन को रखो आगे
बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले पंत ने अब तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है. पंत ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2024 में ये मुकाबला खेला था. भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे लगता है कि संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना होगा. मुझे लगता है कि संजू को यहां आगे रखना चाहिए क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका में भी खेला है. वहीं पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा किया है लेकिन ये थोड़ा लंबा दौरा था. ऐसे में उन्हें आराम मिलना चाहिए.
सैमसन पिछले कुछ समय से टी20 में धमाका कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने पिछले 7 टी20 मुकाबलों में कुल तीन शतक ठोके हैं. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने साल 2023 दिसंबर में भी वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था. 16 वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बैटर ने 56.66 की औसत के साथ कुल 510 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि हमें स्पिनर अक्षर पटेल का सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि वो अब रवींद्र जडेजा का रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर ने किया था कमाल
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पटेल ने अपने प्रदर्शन से जडेजा को पीछे छोड़ दिया था. पटेल ने 5 पारी में 92 रन ठोके थे. इसमें उनकी सबसे अहम पारी फाइनल में थी जब इस बल्लेबाज ने 31 गेंद पर 47 रन ठोके थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 8 मैचों में 9 विकेट लिए थे. ऑलराउंडर को हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी क्योंकि वो चोटिल थे. आर अश्विन को उनकी जगह लिया गया था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में अगर पटेल को मौका मिलता है तो वो कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: