Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे होना था. लेकिन टीम इंडिया का ऐलान ढाई घंटे की देरी से करीब तीन बजे हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में करीब ढाई घंटे की मीटिंग चली, जिसमें गंभीर के साथ बहस भी हुई.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के ऐलान में क्यों हुई देरी ?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने के लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कांफ्रेंस साढ़े 12 बजे से होनी थी. ये दोनों लोग तय समय पर बीसीसीआई के दफ्तर पहुंचे लेकिन इसके बाद शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर करीब ढाई घंटे तक मीटिंग चलती रही.
कौन होगा उपकप्तान ?
दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ बीसीसीआई की मीटिंग में टीम इंडिया का ऐलान करने से पहले वनडे टीम की उपकप्तानी को लेकर गौतम गंभीर, अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के बीच बहस हुई. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर जहां शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना चाहते थे. वहीं कोच गंभीर हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाना चाहते थे. इस कड़ी में रोहित और अगरकर जब दोनों एक पक्ष में आ गए तो गिल के नाम पर मुहर लगी.
संजू सैमसन या ऋषभ पंत
टीम इंडिया में विकेटकीपर की रेस में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर भी मीटिंग में बहस हुई. संजू सैमसन को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर शामिल करना चाहते थे. लेकिन इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने ऋषभ पंत को आगे रखा. जिससे संजू टीम में जगह नहीं बना सके और ऋषभ पंत को चुना गया. इन्हीं दो मुद्दों को लेकर ढाई घंटे तक मीटिंग चली और टीम इंडिया का ऐलान करने में देरी हुई.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India Squad for Champions Trophy 2025) :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (सब्जेक्ट टू फिटनेस), मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, रवीन्द्र जडेजा.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT