केन विलियमसन भारत के खिलाफ फाइनल के बीच क्यों हैं मैदान से बाहर, न्यूजीलैंड को लगा सदमा! जानें पूरा मामला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में जारी और इसके बीच न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा.

Profile

SportsTak

New Zealand's Kane Williamson

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका

केन विलियमसन चोटिल होकर मैदान से बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में जारी है. जिसमें टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 251 रन बनाए तो इसके बाद उनकी टीम को एक बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन फील्डिंग करने नहीं आए तो सवाल खड़ा होने लगा कि आखिर वो कहां है. जिस पर अब बड़ी अपडेट सामने आई है. 

केन विलियमसन को क्या हुआ ?


दरअसल, केन विलियमसन भारत के सामने बल्लेबाजी करने आए तो कुछ ख़ास नहीं सके सके और 14 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम जब फील्डिंग करने आई तो उसके लिए केन विलियमसन मैदान में नजर नहीं आए. जिस पर अपडेट सामने आई कि बल्लेबाजी के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और यही कारण है कि वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आ सके. विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन फील्डिंग करने मैदान में आए. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि वह कितने समय तक मैदान से बाहर रहेंगे.


न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन 


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 75 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 200 का टोटल पार किया. जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को चेज करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें :- 

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के बीच रोहित शर्मा का वरुण चक्रवर्ती पर फूटा गुस्सा, टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने...VIDEO

रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share