पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इतिहास रच दिया. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम ने 90.18 मीटर का थ्रो किया और सोने का तमगा हासिल किया. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए कामयाबी हासिल की. पीटर्स ने 88.64 का बेस्ट थ्रो फेंका. केन्या के जूलियस येगो ने 85.70 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य जीता. अरशद ने कोहनी में चोट होने के बावजूद गोल्ड हासिल किया. मेडल जीतने के बाद वे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
ADVERTISEMENT
अरशद और भारत के नीरज चोपड़ा के दोस्त हैं. दोनों समय-समय पर एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते हैं. पिछले दिनों अरशद नदीम ने कहा था कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज को मिस कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा ग्रोइन इंजरी के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से हट गए थे. दिलचस्प बात है कि 7 अगस्त 2021 को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था. 7 अगस्त 2022 को अरशद नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीता.
अरशद का पहला CWG मेडल
अरशद नदीम ने पहली बार जैवलिन थ्रो का कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल जीता है. 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए खेलों में वे आठवें नंबर पर रहे थे. तब उनका बेस्ट प्रदर्शन 76.02 मीटर का था. इस लिहाज से अरशद ने कमाल का सुधार किया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान को उसका दूसरा गोल्ड दिलाया. इस गोल्ड के बाद पाकिस्तान मेडल टैली में 18वें नंबर पर आ गया. 7 अगस्त तक उसके पास दो गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं.
शुरू से ही आगे हो गए थे अरशद
जैवलिन थ्रो के फाइनल में अरशद तीन थ्रो के बाद 88 मीटर के थ्रो के बाद सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन एंडरसन पीटर्स ने पांचवीं कोशिश में 88.64 का थ्रो फेंककर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. लेकिन अरशद नदीम ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए 90.18 मीटर दूरी का थ्रो कर दिया. यह देखकर एंडरसन पीटर्स भी हैरान रह गए. पीटर्स ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन बार 90 प्लस थ्रो किए थे. उन्होंने भारत के नीरज को पछाड़ते हुए गोल्ड हासिल किया था.