CWG 2022: 40 की उम्र में युवा शरत कमल ने टेबल टेनिस में जीता गोल्ड, पुरुष सिंगल्स में 16 साल बाद आया मेडल

टेबल टेनिस में 16 साल बाद पुरुष सिंगल्स इवेंट में भारत ने मेडल जीत लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टेबल टेनिस (Table Tennis) में 16 साल बाद पुरुष सिंगल्स (Mens Singles) इवेंट में भारत ने मेडल जीत लिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत के शरत कमल ने ये कमाल किया है.  शरत ने फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हराया. पहला गेम हारने के बाद शरत ने दमदार वापसी की और दो गेम जीत लिए. इसके बाद शरथ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार गेम जीतते रहे. इसका नतीजा ये रहा कि, शरत ने गोल्ड पर कब्जा कर लिया.

 

राउंड ऑफ 16 की बात करें तो शरत ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की. क्वार्टर फाइनल में इस खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइडजेक क्वेक योंग को 4-0 से हराया था. जबकि सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉक को 4-2 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.

 

बता दें कि अचंत शरत कमल का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अचंत  और जी साथियान ने पुरुष मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में रजत पदक जीता था. इस जोड़ी ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड को 8-11, 11-8, 11-3, 7-11 और 11-4 से हराया था. इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स में भी उन्होंने श्रीजा अकुला के साथ मिलकर गोल्ड पर कब्जा किया. इस जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के जावेन चुंग और कारेन लाइनो को हराया था.
 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share