CWG Closing Ceremony: रंगारंग कार्यक्रम के साथ कॉमनवेल्थ का समापन, 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भिड़ेंगे चैंपियंस

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) का अंत हो चुका है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) का अंत हो चुका है. रंगारंग कार्यक्रम के साथ ये इवेंट खत्म हुआ जिसमें भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) ने कमाल का प्रदर्शन किया. क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन एलेक्जेंडर स्टेडियम में किया गया. ओपनिंग सेरेमनी की तरह क्लोजिंग में भी बर्मिंघम के इतिहास की झलकियां दिखाई गईं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 कुल 11 दिनों तक चला जिसमें 72 देश और 5 हजार से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया. भारत को यहां 60 मेडल्स जीतने की उम्मीद नहीं थी लेकिन भारत ने 61 मेडल्स अपने नाम किए. क्लोजिंग सेरेमनी में कई कलाकरों ने प्रदर्शन किया. इस लिस्ट में पॉप बैंड 40, सिंगर अपाचे इंडियन, पंजाबी एमसी और डेक्सी जैसे कलाकार शामिल थे. स्टेडियम में बैठे फैंस इस कार्यक्रम में पूरी तरह खो गए और सभी ने जमकर क्लोजिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाया.

 

हर तरफ छाए भारतीय एथलीट्स
शूटिंग और आर्चरी की गैरमौजूदगी में लग रहा था कि भारतीय एथलीट्स ज्यादा मेडल नहीं ला पाएंगे लेकिन एथलीट्स ने कुल 61 मेडल्स जीते. भारत ने इस दौरान कुल 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत को इन खेलों में सर्वाधिक 12 मेडल रेसलिंग में मिले. इसके बाद 10 मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग, 7 टेबल टेनिस, 6 बैडमिंटन और 5 ट्रैक एंड फील्ड समेत अलग-अलग खेलों में जीते.

 

चौथे स्थान पर भारत
ऑस्ट्रेलिया यहां 178 मेडल्स के साथ पहले पायदान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड 176 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा. उसने 57 स्वर्ण, 66 रजत और 53 कांस्य अपने नाम किए. कनाडा ने 92 मेडल अपनी झोली में डाले. उसने 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज जीते.

 

हालांकि भारतीय कंटीजेंट यहां साल 2010 के प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए. भारत ने 2010 में कुल 101 मेडल्स जीते थे. वहीं 2018 में भारत ने 66 मेडल्स जीते थे. लेकिन इसके बावजूद 2022 में एथलीट्स का जलवा बरकरार रहा.

 

समापन समारोह में कॉमनवेल्थ गेम्स के ध्वज को ऑस्ट्रेलिया को सौंप दिया गया. यानी की अगला कॉमनवेल्थ गेम्स अब 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में साल 2026 में आयोजित किया जाएगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share