CWG 2022: कंगारुओं पर भारी पड़ी दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी, स्क्वॉश में जीता कांस्य

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत की दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने कमाल कर दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के स्क्वॉश (Squash) के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत की दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई मिक्स्ड डबल्स जोड़ी डोना लोबान और कैमरन पाइली को हराकर टीम ने बॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है. जोड़ी ने शुरुआत से ही कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और 11-8 से पहले सेट पर कब्जा किया. वहीं दूसरे सेट पर इस जोड़ी ने 11-4 से कब्जा कर लिया. मिक्स्ड डबल्स की टीम ने इसी के साथ भारत को कॉमनेवेल्थ गेम्स में 50वां मेडल दिला दिया है.

 

सेमीफाइनल में मिली थी हार
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कोल की जोड़ी से दीपिक- सौरव को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

 

दीपिका और सौरव ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. हालांकि, इस बार यह जोड़ी कमाल नहीं कर सकी और सेमीफाइनल में हार गई. हालांकि, कांस्य पदक मैच में भारतीय जोड़ी ने जीत हासिल की. भारत का यह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 50वां पदक है. इस भारतीय जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में विश्व युगल खिताब जीता था. 

 

स्क्वॉश का खेल साल 1998 में पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल किया गया था. पिछले 6 संस्करणों से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का इस खेल में दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 11 गोल्ड समेत 33 मेडल आज तक स्क्वॉश में जीते हैं जबकि इंग्लैंड के पास 9 गोल्ड समेत कुल 38 पदक हैं. 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share