CWG 2022 में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, 665mm के रैकेट से जीता कॉमनवेल्थ में अपना पहला गोल्‍ड

बैडमिंटन (Badminton) की मास्टर खिलाड़ी और हर टूर्नामेंट में भारत (India) का नाम रौशन करने वाली शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में धमाल मचा दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बैडमिंटन (Badminton) की मास्टर खिलाड़ी और हर टूर्नामेंट में भारत (India) का नाम रौशन करने वाली शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में धमाल मचा दिया है. पीवी सिंधु ने पहली बार CWG के सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें और आखिरी दिन सिंधु ने शुरुआत में ही भारत को गोल्ड दिला दिया. सिंगल्स इवेंट में इस बैडमिंटन स्टार ने कनाडा की मिशेल ली को मात दी. शुरुआत से ही सिंधु यहां मिशेल पर भारी थीं. बाएं टखने में चोट के बावजूद सिंधु एक बार भी बैकफुट पर नजर नहीं आईं और पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया.

 

चोट के बावजूद दिखाया दम

सिंधु ने 21-15 के अंतर से पहला गेम जीता. मिशेल सिंधु की तरफ कई ऐसे शॉट्स मार रहीं थी जो काफी नीचे रह रहे थे लेकिन सिंधु ने इसका पूरी तरह जवाब दिया. दूसरे सेट में भी सिंधु शुरुआत से लीड कर रहीं थी लेकिन अंत में मिशेल ने सिंधु की चोट का फायदा उठाते हुए उन्हें बैकफुट पर ढकेला. हालांकि बार बार नेट्स के चलते मिशेल अपना पॉइंट गंवाती गई और सिंधु ने दूसरा सेट 21-13 से से जीतकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया.  पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिंधु एक भी मैच नहीं हारीं, हालांकि टीम इवेंट में भारत को रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा था जिसका हिस्सा सिंधु भी थीं.

 

बता दें कि इस मेडल के साथ भारत की झोली में कुल 56 पदक आ चुके हैं, जिनमें 19 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं.

 

कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु का रिकॉर्ड
2022 बर्मिंघम- महिला सिंगल्स- गोल्ड
2018 गोल्ड कोस्ट- मिक्स्ड टीम- गोल्ड
2018 गोल्ड कोस्ट- महिला सिंगल्स- सिल्वर
2022- बर्मिंघम- मिक्स्ड टीम- सिल्वर
2014- ग्लासगो- महिला सिंगल्स- ब्रॉन्ज

 

2014 में जीता था सिल्वर
डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. सिंधु इससे पहले दो CWG मेडल्स जीत चुकी हैं. साल 2014 में सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं 2018 के गोल्ड कोस्ट इवेंट में वो भारत की ही साइना नेहवाल से हार गईं थी. इस तरह उन्हें सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था.

 

इसके अलावा पीवी सिंधु ने साल 2016 ओलिंपिक और 2020 ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो 6 पदक अपने नाम कर चुकी हैं. एशियन गेम्स में सिंधु ने 2018 में रजत और 2014 में कांस्य जीता है. सिंधु एक बार BWF वर्ल्ड टूर भी जीत चुकी हैं. वहीं इंडिया ओपन सुपर सीरीज में वो 2017 में चैंपियन बनी थीं. साल 2017 में सिंधु सुपर सीरीज भी जीत चुकी हैं.

 

कैसा रहा है CWG 2022 का सफर
महिला सिंगल्स में सिंधु ने अपना पहला मुकाबला मलदीव की फतिमा अब्दुल रज्जाक के साथ जीता था. उस दौरान उनहोंने 21-4, 21-11 के अंतर से फतिमा को हराया था. वहीं इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्हें युगांडा की हुसीना कुबुगाबे के साथ भिड़ना था. सिंधु ने ये मैच भी 21-10, 21-9 के अंतर से जीत लिया. क्वार्टरफाइनल में उन्हें मलेशिया की जिन वेई गोह के साथ खेलना था. इस दौरान उन्होंने इस मुकाबले को 19-21, 21-14, 21-18 के अंतर से जीत लिया था. वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने जिन मिन येओ को 21-19, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बना ली.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share