भारत ने टेबल टेनिस की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. शरत कमल और अकुला श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी जावेन चुंग और केरन लीन को 3-1 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया. भारत को इन खेलों में टेबल टेनिस में दूसरा गोल्ड मिला है. इससे पहले पुरुष टीम इवेंट में सोना मिला था. भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 11-4 से जीता. लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने दूसरा गेम 9-11 से जीतकर मैच बराबर कर दिया. शरत और श्रीजा ने इसके बाद लय हासिल की. उन्होंने तीसरा गेम 11-5 और 11-6 से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही टेबल टेनिस में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल मिल गया. भारत को मेंस टीम, मिक्स्ड डबल्स और पैरा टेबल टेनिस के महिला इवेंट में गोल्ड मिला है. शरत कमल ने इस एडिशन में अपना दूसरा गोल्ड हासिल किया. उन्होंने मेंस टीम इवेंट में गोल्ड जीता था. साथ ही वे एक सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. यह मेडल उन्होंने साथियन के साथ मिलकर जीता था. उनके पास 8 अगस्त को मेंस सिंगल्स का गोल्ड जीतने का मौका भी रहेगा. भारतीय पुरुष टीम ने सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से हराकर गोल्ड हासिल किया था. इस टीम में शरत कमल, हरमीत देसाई, साथियान गनासेकरन और सानिल शेट्टी शामिल थे.
वहीं शरत कमल ने 40 साल की उम्र में अपना सातवां कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल जीता. उनके पास अपने मेडल की संख्या को बढ़ाने का सुनहरा मौका रहेगा.