CWG 2022: हॉकी में मिली हार के बाद निराश श्रीजेश का बड़ा बयान, कहा- हम सिल्वर नहीं जीते बल्कि...

भारतीय हॉकी टीम (India Hockey Team) के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बेहद निराश हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय हॉकी टीम (India Hockey Team) के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बेहद निराश हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में 0-7 से हरा दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. इस तरह अंत में टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा. भारतीय टीम यहां सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थी. हालांकि मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई.

 

1998 में शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी में सिर्फ एक ही टीम का दबदबा रहा है और वो ऑस्ट्रेलियाई टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दमदार खेल दिखाया और 18 मिनट के भीतर ही 5 गोल दाग दिए. श्रीजेश जो अपना तीसरा और फाइनल कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहे थे उन्होंने अब निराशा जाहिर की है.

 

हमने गोल्ड गंवाया
हार के बाद श्रीजेश ने कहा कि, हम सिल्वर मेडल नहीं जीता बल्कि हमने गोल्ड गंवाया है. ये काफी निराश कर देने वाला पल है. कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. टीम में सबसे सीनियर होने के बावजूद ये दूसरी बार है जब मैंने फाइनल गंवाया है. ऐसे में युवाओं के लिए ये काफी दुख देने वाला पल है. लेकिन इससे वो काफी कुछ सीखेंगे भी.

 

बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर थी जहां टीम ने तीनों मुकाबले जीते थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम को मेहनत करनी पड़ी. इसके बाद टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही क्योंकि इंग्लैंड के मुकाबले टीम ने ज्यादा गोल किए थे.

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त हासिल की. टीम ने दूसरे क्वार्टर में धांसू प्रदर्शन किया और 3 गोल दागे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे क्वार्टर में भी किसी चूक करने के मूड में नहीं दिखी और एक गोल अपने नाम किया. चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल दागा. पूरे मैच में भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई और न ही ऐसा लगा कि भारतीय टीम कूकाबुरा के लिए कोई खतरा है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share