Deodhar Trophy Final : अर्जुन तेंदुलकर को मयंक अग्रवाल की टीम से किया गया बाहर, फाइनल मैच में क्यों हुआ ऐसा?

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy Final) के फाइनल मुकाबले के लिए साउथ जोन की टीम से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बाहर रखा गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. आईपीएल 2023 में मुंबई इडियंस के लिए डेब्यू करने के बाद अर्जुन इन दिनों देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy Final) में गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे. लेकिन मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम जब फाइनल में पहुंची तो इस बड़े मुकाबले के लिए अर्जुन को बाहर कर दिया गया. इसके पीछे की वजह उनके प्रदर्शन को माना जा रहा है. जबकि अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा को उनकी जगह शामिल किया गया है.

 

दो मैच में चटकाए सिर्फ तीन विकेट 


अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से उन्होंने दो मैच खेले. जिसमें पहले मैच में नॉर्थईस्ट जोन के खिलाफ अर्जुन ने एक विकेट चटकाया. जबकि दूसरे मैच में सेंट्रल जोन के खिलाफ सिर्फ दो विकेट ही ले सके थे. इस तरह अर्जुन जहां कुल तीन विकेट हासिल कर सके. वहीं आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहने वाले विदवथ कावेरप्पा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रखा है.

 

बाकी गेंदबाजों ने मचाया धमाल 


विदवथ कावेरप्पा ने देवधर ट्रॉफी के चार मैचों में अभी तक 11 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें नॉर्थ जोन के खिलाफ उन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए थे. जबकि बाकी गेंदबाजों ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था. यही कारण है कि साई किशोर, वासुकि कौशिक और विजय कुमार वैशाक जैसे गेंदबाजों को साउथ जोन की टीम ने फाइनल में मौका दिया. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर जगह नहीं बना सके.

 

आईपीएल 2023 में 4 मैच खेले अर्जुन


अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस से डेब्यू करते हुए कुल चार मैच खेले. जिसमें उनके नाम तीन विकेट ही रहे. अर्जुन पहले मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते थे. लेकिन अधिक मौके नहीं मिलने के कारण अर्जुन अब गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG Test: नासिर हुसैन ने भारत दौरे के लिए की इस उम्रदराज खिलाड़ी की पैरवी, कहा- उसे खत्म मान लेना बेवकूफी 

Moeen Ali England: मोईन अली ने भारत में टेस्ट सीरीज के लिए आने से किया मना, बोले- काश समय को पलट पाता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share