Riyan Parag Century: रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) में ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए 131 रन की धमाकेदार पारी खेली. इससे उनकी टीम ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रियान पराग ने 102 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों व 11 छक्कों से लिस्ट ए करियर का चौथा शतक लगाया. उन्होंने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की. इससे ईस्ट जोन ने पांच विकेट पर 57 रन के स्कोर से उबरते हुए विशाल स्कोर बनाया. पराग और कुशाग्र ने लिस्ट ए क्रिकेट में छठे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. झारखंड से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र 98 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में आठ चौके व चार छक्के शामिल रहे.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए ईस्ट जोन की बल्लेबाजी हर्षित राणा और मयंक यादव की बॉलिंग के आगे बिखर गई. अभिमन्यु ईश्वरन (10), उत्कर्ष सिंह (11), विराट सिंह (2), सुभ्रांशु सेनापति (13) और कप्तान सौरभ तिवारी (16) सस्ते में लौट गए. लग रहा था कि ईस्ट जोन 100 से भी कम के स्कोर पर निपट जाएगी. लेकिन 21 साल के पराग कुछ अलग ही ठानकर मैदान में उतरे थे. उन्होंने विकेटों के गिरने का दबाव झेलने के बजाए पलटवार किया और नीतीश राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ जोन को दबाव में ला दिया. उन्होंने 38 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. फिर 65 गेंद में 100 शतक पूरा किया.
दूसरी तरफ से 18 साल के कुशाग्र ने भी आतिशी बैटिंग की. उन्होंने भी तेजी से रन जुटाए. वे जब शतक से दो रन दूर थे तब मयंक यादव की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. वे लिस्ट ए करियर का पहला शतक लगाने से दूर रह गए. कुशाग्र और पराग दोनों एक रन के अंतराल में आउट हुए. आउट होने से पहले पराग ने देवधर ट्रॉफी के एक मुकाबले में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2010 में नॉर्थ जोन के खिलाफ नौ छक्के लगाए थे. श्रेयस अय्यर ने 2018 में इंडिया सी के खिलाफ आठ सिक्स जड़े थे.
पराग और कुशाग्र छठे विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी के रिकॉर्ड में साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम-फरहान बेहार्डिन (272) और न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट-ल्यूक रोंची (267) को पीछे नहीं छोड़ पाए.
ये भी पढ़ें
पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह
कुलदीप यादव का अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होने पर फूटा गुबार, बोले- ज्यादातर बार मुझे...
टीम इंडिया की नई जर्सी में दिक्कत, खिलाड़ियों की साइज में गड़बड़ी, साथियों की मांगकर खेल रहे क्रिकेटर