देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) के पहले दिन तेज गेंदबाज विदवत कवरप्पा (Vidwath Kaverappa) की आंधी में नॉर्थ जोन की टीम उड़ गई. कर्नाटक से आने वाले इस पेसर ने 17 रन देकर पांच शिकार किए और नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम को 60 रन पर ढेर कर दिया. इससे मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाले साउथ जोन ने 185 रन के जबरदस्त अंतर से जीत हासिल की. पहले बैटिंग करते हुए साउथ ने आठ विकेट पर 303 रन पर बनाए. उसकी तरफ से रोहन कुन्नुमल (70), मयंरक (64) और एन जगदीशन (72) ने अर्धशतक लगाए. मैच में बारिश ने बाधा डाली जिससे नॉर्थ जोन को वी जयदेवन मैथड (वीजेडी) के तहत 28 ओवर में 246 रन का लक्ष्य मिला.
ADVERTISEMENT
नॉर्थ जोन ने बारिश की बाधा आने से पहले ही अपने टॉप ऑर्डर को गंवा दिया था. उसके नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. मनदीप सिंह (18) और शुभम खजूरिया (10) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो इकाई से दहाई में गए. कवरप्पा ने छह ओवर फेंके और एक मेडन डालने के साथ खजूरिया, अभिषेक शर्मा (1) प्रभसिमरन सिंह (1), राणा (4) और संदीप शर्मा (0) के शिकार किए. उनकी कहर बरपाती बॉलिंग से 26 रन में ही नॉर्थ जोन की आधी टीम पवेलियन में बैठी थी. उनके अलावा विजयकुमार विशाक ने दो और वासुकी कौशिक, साई किशोर व वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.
साउथ जोन की जबरदस्त बैटिंग
इससे पहले साउथ जोन के बल्लेबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया. कुन्नुमल और मंयक ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में 117 रन जोड़े. केरल से आने वाले कुन्नमुल 61 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों से 70 रन बनाकर आउट हो गए. देवदत्त पडिक्कल 17 रन बना सके. मयंक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 68 गेंद में सात चौकों से 64 रन बनाए. तमिलनाडु के विकेट कीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 66 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 72 रन की शानदार पारी खेली.
साउथ का स्कोर 39वें ओवर में 224 रन था और छह विकेट उसके पास थे. लेकिन आखिरी 11 ओवर में टीम 79 रन ही बना सकी. सुंदर केवल पांच रन बना सके. नॉर्थ जोन की ओर से आठ गेंदबाजों ने बॉलिंग की. ऋषि धवन और मयंक मार्कंडे दो-दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें
IND vs WI: वेस्ट इंडीज की वनडे टीम का ऐलान, 3 साल बाद इन दो खिलाड़ियों की वापसी, पूरन-होल्डर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे
India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने दिखाया दम, सीरीज जीत में छाए ये 5 धुरंधर