Duleep Trophy: अंशुल कंबोज ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, 12 सालों में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

दलीप ट्रॉफी में अंशुल कंबोज ने इंडिया सी के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया. 12 सालों के इतिहास में अंशुल 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. अंशुल ने 69 रन दिए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अंशुल कंबोज

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अंशुल कंबोज

Story Highlights:

इंडिया बी और इंडिया सी के बीच मैच ड्रॉ हो चुका हैइस मैच में अंशुल कंबोज ने 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया

मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने के कुछ ही महीनों बाद ही अंशुल कंबोज ने रविवार को अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया सी और इंडिया बी के बीच 2024 दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. इंडिया सी टीम के लिए खेलते हुए कंबोज ने इंडिया बी को झकझोर कर रख दिया और अपने नाम 8 विकेट कर लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कंबोज ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने 69 रन देकर 8 विकेट लिए. इस तरह इंडिया बी की पूरी टीम 332 रन पर ही ढेर हो गई.

 

बता दें कि अंत में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ जिससे ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम तीन अंक लेने में सफल रही, जबकि उनके विरोधियों को सिर्फ एक अंक मिला. कंबोज इंडिया सी के लिए शो के स्टार रहे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी यूनिट ने धांसू प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 525 का कुल स्कोर बनाया था जिसमें इशान किशन ने शतक ठोका था. इंडिया सी ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा 128 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी.

 

ऐसा प्रदर्शन करने वाले 12 साल में पहले गेंदबाज

 

कंबोज ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए इंडिया बी को चौंका दिया, जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए और सिर्फ 69 रन दिए. कंबोज दलीप ट्रॉफी में आठ विकेट लेने वाले इतिहास के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए (12 साल में पहले) उनसे पहले देबाशीष मोहंती (10/46, ईस्ट जोन बनाम साउथ जोन 2001) और अशोक डिंडा (8/123, ईस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन 2012) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. दलीप ट्रॉफी के 63 साल के इतिहास में उनके गेंदबाजी आंकड़े किसी तेज गेंदबाज के जरिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ और कुल मिलाकर पांचवां सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है.

 

कंबोज के रिकॉर्ड तोड़ने वाले स्पेल की खास बात यह थी कि उन्होंने मौजूदा समय के कुछ टॉप भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट शामिल हैं इंडिया-बी की ओर से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अकेले योद्धा साबित हुए और उन्होंने 157 रनों की नाबाद पारी खेली. कंबोज ने बैटिंग में भी 38 रन ठोके. 

 

ये भी पढ़ें:

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बांग्लादेशी कप्तान की रोहित एंड कंपनी को चेतावनी, 5 दिन की प्लानिंग का कर दिया खुलासा

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - सुधार नहीं हुआ तो...

Duleep Trophy : तिलक-प्रथम के शतको से इंडिया-ए ने 186 रन से दर्ज की जीत, श्रेयस अय्यर की टीम को मिली लगातार दूसरी हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share