'श्रेयस अय्यर खुद को विराट कोहली समझ रहा है तो...', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय फैंस से माफ़ी मांगते हुए जानिए क्यों कहा ऐसा ?

Shreyas Iyer : टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौरपर अपनी पहचान बनाने वाले श्रेयस अय्यर को बैटिंग को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासिल अली ने कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

दलीप ट्रॉफी में मैच के दौरान श्रेयस अय्यर

दलीप ट्रॉफी में मैच के दौरान श्रेयस अय्यर

Highlights:

Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर शून्य पर हुए आउट

Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सुनाया

Shreyas Iyer : टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौरपर अपनी पहचान बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब टेस्ट टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बेताब हैं. लेकिन अय्यर का बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है और दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में वह काला चश्मा पहनकर मैदान में आए तो खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर चलते बने. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अय्यर की कड़ी आलोचना करते हुए भारतीय फैंस से मागी भी मांगी.

 

बासित अली ने लगाई अय्यर की क्लास

 

श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

एक खिलाड़ी के तौरपर देखते हुए अफसोस होता है कि टॉप ऑर्डर में खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चल रहा है. वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. अय्यर स्लिप में आउट हो जाएं या फिर विकेटकीपर के हाथों में कैच चली जाए तो कोई मसला नहीं है, लेकिन अगर आप सामने की तरफ आउट हो रहे हैं तो इसका मलतब है कि क्रिकेट में आपका कंसंट्रेशन नहीं है. माफ़ी मांगते हुए मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक जमाए थे. उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन जीता. इतना कुछ देखते हुए तो उन्हें दलीप ट्रॉफी में शतक या फिर दोहरा जड़ना चाहिए था.

 

बासित अली ने आगे कहा,

 

अय्यर काफी लकी है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में नहीं चुना गया है. मुझे लगता है कि अय्यर में रेड बॉल क्रिकेट के लिए भूख नहीं बची है. उसके अंदर सिर्फ बाउंड्री लगाने की भूख है. अय्यर अगर खुद को वर्ल्ड कप में दो शतक जमाकर विराट कोहली समझ रहा है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. कोहली का लेवल काफी अलग है.


सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हैं श्रेयस अय्यर 


मुंबई से आने वाले 29 साल के श्रेयस अय्यर की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बना चुके हैं और उनके नाम एक शतक जबकि पांच अर्धशतक दर्ज हैं. अय्यर ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी माह में खेला था. जिसके बाद अय्यर ने चोट का हवाला देकर इंग्लैंड सीरीज से नाम वापस ले लिया था. मगर मीडिया रिपोर्ट्स में आया कि अय्यर फिट हैं और उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया. जिस पर बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. अब अय्यर फिर से टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाकर सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इस बल्लेबाज से नहीं बन रहे रन, पिछली 3 पारियों से जारी फ्लॉप शो

'पूरी, डोसा, मुर्ग मलाई चिकन', नए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने टीम इंडिया के जुड़ते ही बताई भारतीय खाने की अपनी लिस्‍ट, Video

अविनाश साबले का बर्थडे पर टूटा सपना, सीजन के चौथे बेस्‍ट प्रदर्शन के बावजूद मेडन डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share