'ईमानदारी से कहूं तो...', जिसे रोहित शर्मा ने माना भारत का अगला ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी, उसे टेस्ट टीम से बाहर रहने का मलाल, इस तरह मानी अपनी गलती

तिलक वर्मा अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. उन्हें पहले राउंड के मैच में बाहर बैठना पड़ा था लेकिन अगले राउंड में वे खेलेंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

तिलक वर्मा (बीच में) भारत के लिए 2023 से टी20 खेल रहे हैं.

तिलक वर्मा (बीच में) भारत के लिए 2023 से टी20 खेल रहे हैं.

Story Highlights:

तिलक वर्मा भारत के लिए टी20 और वनडे खेल चुके हैं.

तिलक वर्मा अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए टीम में हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. एक खिलाड़ी जिसे भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अगला ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी माना था वह इसका हिस्सा नहीं है. यहां तक वह अभी टेस्ट टीम के संभावितों में से भी नहीं है. इस खिलाड़ी का नाम है तिलक वर्मा. वे अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. उन्हें पहले राउंड के मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन दूसरे राउंड में वे खेलते हुए दिख सकते हैं.

 

तिलक को लगता है कि उन्होंने करियर की शुरुआत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने 2019 में हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था. लेकिन अभी तक केवल 16 फर्स्ट क्लास मैच ही खेल सके हैं. अब तिलक इस फॉर्मेट पर ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, 

 

ईमानदारी से कहूं तो हैदराबाद के लिए मैंने ज्यादा लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए पिछले साल से मैं लगातार हैदराबाद टीम के साथ रहा हूं. यह बदकिस्मती थी कि हम लोग प्लेट डिवीजन में थे. अब एलीट लीग में वापस आना अच्छी बात है. मेरे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य निश्चित रूप से रणजी ट्रॉफी जीतना है. लेकिन मुझे पता है कि यह होने में वक्त लगेगा. अभी हम केवल क्वालिफिकेशन पर ध्यान दे रहे हैं. इसके बाद हरेक मैच के हिसाब से आगे बढ़ेंगे.

 

तिलक वर्मा बॉलिंग पर भी कर रहे काम

 

तिलक ने पिछले रणजी सीजन में हैदराबाद के लिए सात में से चार ही मैच खेले थे. लेकिन इनमें उन्होंने तीन शतकों की मदद से 412 रन बनाए थे. यह बाएं हाथ का बल्लेबाज भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुका है. अगस्त 2023 में उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे से टी20 करियर शुरू किया था. उनके नाम 16 टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए बॉलिंग पर भी काम कर रहा है. उनका कहना है कि पिछले साल से ही वे इस पर काम कर रहे हैं. वे टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहते हैं. 
 

ये भी पढ़ें

AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मुश्किल, ICC लगाएगा बैन! जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट से होगा फैसला
माइकल वॉन ने इंग्लैंड पर जड़ा टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री का आरोप, डांट लगाकर बोले- इंडिया के सामने ऐसे खेलोगे तो...

विनेश फोगाट ने पीटी ऊषा पर पेरिस ओलिंपिक में पॉलिटिक्स का लगाया गंभीर आरोप, कहा- एक पिक्चर खींची और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share