IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ी को लेकर अहम बात कही है और ये बताया है कि उसे 2 साल पहले ही कप्तानी मिल जानी चाहिए थी. गावस्कर ने आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर ये बयान दिया है. अश्विन ने राजकोट टेस्ट में अपने 500 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में अब इस क्रिकेटर पर गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अश्विन को 2 साल पहले ही टेस्ट कप्तानी मिल जानी चाहिए थी.
ADVERTISEMENT
अश्विन को मिल जानी चाहिए कप्तानी
गावस्कर ने कहा कि अश्विन कमाल के खिलाड़ी हैं और कप्तानी के हकदार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस खिलाड़ी को सम्मान देना होता तो 2 साल पहले कप्तान बनाना चाहिए था. पिछले एक साल में भारत ने अलग अलग टीमें खिलाई हैं खासकर 2021 में जब टेस्ट टीम सीनियर खिलाड़ियों से भर गई थी और दूसरी टीम में युवा थे जो श्रीलंका दौरे पर थे. ऐसे में इसे हम जारी रख सकते थे और अश्विन को कप्तान बना सकते थे.
मिड डे कॉलम में गावस्कर ने कहा कि 500वें टेस्ट विकेट के लिए आपको ढेर सारी बधाई. काफी अच्छा क्रिकेट देखने को मिल रहा है. गेम में अलग अलग खिलाड़ी और कुछ नया भी नजर आ रहा है. अश्विन ने अलग कमाल किया है और वो और ज्यादा विकेट लेने के हकदार हैं.
अश्विन की गेंदबाजी का जवाब नहीं
बता दें कि अश्विन जिस तरह से गेंदबाजी में दिमाग लगाते हैं. ऐसे में वो कई खिलाड़ियों से अलग हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट को बदलकर रख दिया है. लेकिन सच्चाई यही है कि टीम इंडिया अश्विन को भारतीय जमीन पर ही मौके देती है. विदेशी सीरीज में अश्विन कम ही खेलते हैं. ऐसे में अश्विन को कप्तानी सौंपने वाला एंगल यहां रुक सकता था. साल 2021 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया. रोहित को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी दी गई.
अश्विन को राजकोट टेस्ट के बीच में फैमिली इमरजेंसी के चलते मैच छोड़कर जाना पड़ा था. 500 विकेट लेने के बाद अश्विन वापस घर लौट गए थे लेकिन उन्होंने चौथे दिन वापसी की और फिर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. दूसरी पारी में 19 रन देकर उन्होंने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT