IND vs ENG, 2nd Test: Yashasvi Jaiswal का विशाखापट्टनम में तूफान, भारत में ठोकी करियर की पहली सेंचुरी

Yashasvi Jaiswal, Ind vs ENG, 2nd test: यशस्‍वी जायसवाल पिछले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक ठोकने से चूक गए थे. मगर अब उन्‍होंने छक्‍के के साथ अपने 100 रन पूरे किए 

Profile

किरण सिंह

यशस्‍वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लगाई सेंचुरी

यशस्‍वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लगाई सेंचुरी

Highlights:

Yashasvi Jaiswal century: यशस्‍वी जायसवाल ने अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा शतक ठोक दिया

India vs England: जायसवाल ने 151 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए

Yashasvi Jaiswal century, Ind vs ENG : यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्‍ट में कमाल कर दिया है. उन्‍होंने जेम्‍स एंडरसन से सजी इंग्लिश अटैक की धज्जियां उड़ा दी. हैदराबाद टेस्‍ट में शतक से चूकने वाले जायसवाल ने दूसरे टेस्‍ट में जोरदार छक्‍के के साथ शतक पूरा किया. ये उनके टेस्‍ट करियर की दूसरी सेंचुरी है, मगर उनकी ये सेंचुरी काफी खास हैं. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले जायसवाल की भारत के लिए ये देश में पहली सेंचुरी है.  इससे पहले उन्‍होंने टेस्‍ट में सेंचुरी डोमिनिका में लगाई थी, जबकि टी20 में सेंचुरी चीन में लगाई थी. 

 

जायसवाल ने इसी के साथ एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-2025 में दो शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने  विशाखापट्टनम टेस्‍ट में 151 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके और 3 छक्‍के लगाए. रोहित शर्मा (Rohit sharma) और फिर शुभमन गिल के जल्‍दी आउट होने के बाद जायसवाल ने एक छोर को संभाला और बेखोफ बल्‍लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी की.


जायसवाल ने एक ओवर में उड़ाए लगातार तीन चौके

 

जायसवाल ने 89 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया था. 50 रन पूरे होने के बाद तो उन्‍होंने इंग्लिश गेंदबाजों की अच्‍छे से खबर ली. उन्‍होंने टॉम हर्टली के 45वें ओवर में लगातार तीन चौके उड़ाकर इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इसके बाद भारतीय युवा बल्‍लेबाज ने हर्टली के ही 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्‍का लगाकर शतक भी पूरा कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें-

Exclusive: विराट कोहली के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी खबर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर भी आई अपडेट

Ind vs ENG, 2nd Test: मोहम्‍मद सिराज को अचानक क्‍यों किया गया भारतीय टीम से रिलीज? रोहित शर्मा ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share