R Ashwin, IND vs ENG: बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम एक मैच पहले ही भारत के हाथों टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है. अब दोनों के बीच धर्मशाला में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिग्गज इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि इंग्लैंड को नया आर अश्विन (R Ashwin) मिल गया है और टीम नए स्टार के जश्न में डूबी है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन का मानना है कि इंग्लैंड को युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के रूप में वर्ल्ड लेवल का सुपरस्टार मिल गया है. उन्हें विश्वास है कि बशीर भारत के रविचंद्रन अश्विन की तरह कामयाब हो सकते हैं. 20 साल के शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ विशाखापतनम टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने कुल चार विकेट लिए थे. जबकि रांची टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए थे.
वॉन ने यूट्यूब चैनल पर कहा-
हमें एक और वर्ल्ड लेवल का सुपरस्टार मिल गया है. शोएब बशीर. अपने दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट. वो नए आर अश्विन हैं. जो हमने खोज निकाला है. हम इंग्लिश क्रिकेट के नये सुपरस्टार का जश्न मना रहे हैं.
इंग्लैंड की वापसी का यकीन
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में आर अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. वो इस सीरीज में कहर बरपा रहे हैं. उनके दम पर भारत ने सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली, मगर वॉन को यकीन है कि इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में वापसी करेगी.
धर्मशाला में आर अश्विन रचेंगे इतिहास
उनका कहना है कि इंग्लेंड अपनी सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम के साथ उतारेगा. धर्मशाला का ठंडा मौसम उनकी टीम को रास आएगा और उन्हें जीत की उम्मीद है. धर्मशाला टेस्ट आर अश्विन के लिए भी सबसे खास होगा, क्योंकि धर्मशाला मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.
ये भी पढ़ें-