IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स की टीम में 'आर अश्विन' की हुई एंट्री तो जश्‍न में डूबा इंग्‍लैंड, दिग्‍गज कप्‍तान ने कहा- स्‍टार को हमने...

R Ashwin,IND vs ENG:पूर्व इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन का कहना है कि इंग्‍लैंड को नया आर अश्विन मिल गया है और टीम नए स्‍टार के जश्‍न में डूबी है.

Profile

किरण सिंह

माइकल वॉन का कहना है कि शोएब बशीर नए आर अश्विन हैं

माइकल वॉन का कहना है कि शोएब बशीर नए आर अश्विन हैं

Highlights:

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा 5वां टेस्‍ट

R Ashwin: माइकल वॉन ने शोएब बशीर को बताया नया आर अश्विन

R Ashwin, IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम एक मैच पहले ही भारत के हाथों टेस्‍ट सीरीज गंवा चुकी है. अब दोनों के बीच धर्मशाला में 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिग्‍गज इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन का कहना है कि इंग्‍लैंड को नया आर अश्विन (R Ashwin) मिल गया है और टीम नए स्‍टार के जश्‍न में डूबी है.

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन का मानना है कि इंग्‍लैंड को युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के रूप में वर्ल्‍ड लेवल का सुपरस्टार मिल गया है. उन्‍हें विश्‍वास है कि बशीर भारत के रविचंद्रन अश्विन की तरह कामयाब हो सकते हैं. 20 साल के शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ विशाखापतनम टेस्‍ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने कुल चार विकेट लिए थे. जबकि रांची टेस्‍ट में कुल 8 विकेट लिए थे.


वॉन ने यूट्यूब चैनल पर कहा-

 

हमें एक और वर्ल्‍ड लेवल का सुपरस्टार मिल गया है. शोएब बशीर. अपने दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट. वो नए आर अश्विन हैं. जो हमने खोज निकाला है. हम इंग्लिश क्रिकेट के नये सुपरस्टार का जश्न मना रहे हैं.

 

इंग्‍लैंड की वापसी का यकीन

 

इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सीरीज में आर अश्विन ने अपने 500 टेस्‍ट विकेट भी पूरे किए. वो इस सीरीज में कहर बरपा रहे हैं. उनके दम पर भारत ने सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली, मगर वॉन को यकीन है कि इंग्‍लैंड की टीम धर्मशाला में वापसी करेगी. 

 

धर्मशाला में आर अश्विन रचेंगे इतिहास

उनका कहना है कि इंग्‍लेंड अपनी सबसे बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन टीम के साथ उतारेगा. धर्मशाला का ठंडा मौसम उनकी टीम को रास आएगा और उन्‍हें जीत की उम्‍मीद है. धर्मशाला टेस्‍ट आर अश्विन के लिए भी सबसे खास होगा, क्‍योंकि धर्मशाला मैच उनके करियर का 100वां टेस्‍ट मैच होगा.

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: आर अश्विन का भारत के 92 साल के इतिहास में दर्ज होगा नाम! यहां देखें 100 टेस्‍ट खेलने वाले भारतीय प्‍लेयर्स की पूरी लिस्‍ट

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share