IND vs ENG Test: भारत इंग्लैंड से पहला टेस्ट 28 रन से हार गया. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 202 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली ने मैच के चौथे दिन जबरदस्त बॉलिंग की और सात विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. इसके जरिए इंग्लैंड ने पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और भारत को उसी के घर में पीट दिया. लेकिन इस मुकाबले में भारत की वजह इंग्लिश स्पिनर्स के साथ-साथ उसका अपना खेल भी रहा. कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जब हार के कारणों की समीक्षा करेंगे तो उन्हें चौंकाने वाली वजहें मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद में भारत के हाथ से मैच तीसरे दिन फिसलना शुरू हुआ. इस दिन दो वजहें ऐसी रही जो उसके खिलाफ गईं और उसे इंग्लैंड से शिकस्त मिली. पहली गलती भारत ने पहली पारी की बल्लेबाजी में की. तब उसने तीसरे दिन के पहले सेशन में 11 ओवर बैटिंग की और केवल 15 रन जुटाए. साथ ही तीन विकेट भी गंवाए. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दूसरे दिन नाबाद रहने के बाद तीसरे दिन बैटिंग जारी रखी. दोनों जमे हुए थे इसके बाद भी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने हमलावर अंदाज नहीं अपना सके. इन दोनों ने काफी धीमी बैटिंग की और इससे भारत अपनी बढ़त को 200 के पार नहीं ले जा सका. इस टेस्ट में भारत की तरफ से यह बड़ी गलती थी.
इंग्लैंड खेला भारत से उलट खेल
भारत और इंग्लैंड के खेल की तुलना की जाए तो चौथे दिन इंग्लिश टीम वैसी ही स्थिति में थी जैसी कि तीसरे दिन भारत की थी. इंग्लैंड ने छह विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया था. उसने चौथे दिन पहले ही घंटे में 104 रन जुटाए और आखिरी चार विकेट गंवाए. यह रन आखिर में निर्णायक साबित हुए.
बॉलिंग में भारत को ले डूबे एक्स्ट्रा
भारत की हार की दूसरी बड़ी वजह दूसरी पारी में बॉलिंग के दौरान सामने आई. इसमें उसकी ओर से 16 रन बाई और छह नो बॉल के जरिए एक्स्ट्रा रन दिए गए. इनका कुल जोड़ 22 रन होता है. भारत 28 रन से मैच हारा. अगर बॉलिंग में टीम इंडिया अनुशासित होती है और इस तरह से मुफ्त के रन नहीं दिए जाते तो पूरी संभावना है कि मैच भारत के पक्ष में जाता. भारत ने जो छह नो बॉल फेंकी वे सभी रवींद्र जडेजा के खाते में रही. इंग्लैंड को देखा जाए तो उनकी तरफ से पूरे मैच में केवल तीन नो बॉल डाली गई.
ये भी पढ़ें
IND vs WI: अश्विन-जडेजा स्पिन के मददगार हालात में क्यों हुए फेल, कैसे इंग्लिश बल्लेबाजों ने गढ़ में घुसकर धूम मचाई
IND vs ENG: एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले के बेटे की धुन पर नाचे टीम इंडिया के दिग्गज, घर में ही शर्मसार हुए भारतीय शेर
Shamar Joseph, AUS vs WI: शमार जोसेफ गेंदबाजी के लिए मैदान पर आने को नहीं थे तैयार, फिर कैसे बदला इरादा और रच दिया इतिहास?