विराट कोहली के IND vs ENG टेस्ट नहीं खेलने पर जेम्स एंडरसन यह क्या बोल गए, कहा- शर्म की बात...

IND vs ENG: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता रही है. दोनों के बीच कई बार मौखिक टकराव भी हुआ है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से महज दो कदम दूर हैं.

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से महज दो कदम दूर हैं.

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 10 बार आउट किया है.

विराट कोहली भारत और इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने गए थे मगर पहले टेस्ट से पहले उन्हें हटना पड़ा.

विराट कोहली भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. निजी वजहों से वे इस सीरीज से अलग हुए थे. बाद में सामने आया कि वे पिता बनने वाले थे जिसकी वजह से उन्हें सीरीज से नाम वापस लेना पड़ा. विराट कोहली के नहीं होने से भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर के दौरान गर्माहट में कमी रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी इस बात को मानते हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान का सामना करने का मौका गंवाने पर मलाल जताया.

 

एंडरसन ने कहा कि यह शर्म की बात है कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. जियो सिनेमा से उन्होंने कहा,

 

हां, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेलना चाहते हैं. और यह शर्म की बात है कि वह इस सीरीज में नहीं है. सालों से हमारे बीच कड़ी टक्कर रही है. लेकिन मेरे लिए ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में भी आप दुनिया के बेस्ट के सामने खेलना चाहते हैं. वह बेस्ट खिलाड़ियों में से है.

 

एंडरसन-कोहली में रही है प्रतिद्वंद्विता

 

एंडरसन और कोहली के बीच मैदान पर कई टकराव दिखा. इंग्लिश गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को 10 बार आउट किया है. एंडरसन ने कहा कि कोहली के इस सीरीज में नहीं होने से इंग्लिश फैंस खुश हुए होंगे लेकिन वह चाहते थे कि भारतीय सुपरस्टार खेलता. उन्होंने कहा,

 

मुझे लगता है कि इंग्लिश फैंस अच्छा महसूस कर रहे होंगे कि वह नहीं खेल रहा क्योंकि वह क्वालिटी खिलाड़ी है. लेकिन हमारे नजरिए से आप खुद को जांचना चाहते हैं, आप बेस्ट का सामना करना चाहते हैं और मैंने सालों से देखा है कि उसे बॉलिंग करना काफी चुनौतीभरा होता है.

 

एंडरसन के निशाने पर 700वां विकेट

 

भारतीय टीम पांच टेस्ट की सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. उसने हैदराबाद में पहला मुकाबला गंवाने के बाद जोरदार वापसी कर सीरीज जीती. हालांकि आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से होना है. इसमें 41 साल के एंडरसन का खेलना तय माना जा रहा है. वे यहां पर 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार करना चाहेंगे. अभी उनके नाम 186 टेस्ट में 698 विकेट हैं.

 

ये भी पढ़ें

BJP Lok Sabha List: इस दिग्गज खिलाड़ी को बीजेपी ने दिया लोकसभा टिकट, राजस्थान से लड़ेंगे चुनाव
सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले क्यों निकाला? सौरव गांगुली ने बताई सच्चाई, बोले- उसका खेल...

Gautam Gambhir ने किस वजह से पॉलिटिक्स से बनाई दूरी? IPL या टिकट कटने का था डर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share