टीम इंडिया (Team India) के लिए कभी ओपनिंग करने वाले केएल राहुल (Kl Rahul) अब मिडिल ऑर्डर में खेलने लगे हैं. चोट के बाद वापसी करने वाले राहुल ने हर बार ये साबित किया कि उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है. वहीं राहुल को विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दी गई जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब राहुल पर से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी हटाई जा सकती है. केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि राहुल की जगह टीम में इशान किशन की एंट्री हो सकती है.
ADVERTISEMENT
राहुल को चोट से मुक्त रखना चाहता है बोर्ड
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को आराम देना चाहता है. वहीं मैनेजमेंट राहुल को चोट से मुफ्त रखना चाहता है. बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद, विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मुकाबले खेलने हैं. इशान किशन फिलहाल टीम से बाहर हैं क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है. राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि आराम के चलते वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं इशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था.
रणजी खेलेंगे इशान
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इशान किशन रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं. वो दिल्ली के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाले मुकाबले में झारखंड की तरफ से खेल सकते हैं. केएस भरत जो इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं उन्हें भी टीम में जगह मिल सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 से ड्रॉप होने वाले श्रेयस अय्यर मुंबई रणजी टीम से खेल रहे हैं. अय्यर आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुंबई टीम का हिस्सा बनेंगे.
बता दें कि इससे पहले दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, किशन लगातार टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौका तब ही मिलता था जब कोई बड़ा या नियमित खिलाड़ी बाहर होता था. इससे मानसिक रूप से उन्हें काफी जूझना पड़ रहा था. किसी भी समय खेलने के लिए तैयार रहना होता था. ऐसे में वह मानसिक रूप से थक गए थे. उन्होंने इस दौरान टीम मैनेजमेंट से ब्रेक देने का निवेदन किया था. उनका कहना था कि वह मानसिक रूप से थक रहे हैं और क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं. मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स से बात करने के बाद इशान की बात मान ली. तब जाकर इशान को ब्रेक मिला.
ADVERTISEMENT