यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में 214 रन की नाबाद पारी से रिक़ॉर्ड की बारिश कर दी. इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज के दमदार खेल ने कई पुराने कारनामों को मिटा दिया. जायसवाल के लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरे शतक से भारत ने 434 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई. जायसवाल हालांकि इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. उन्होंने 12 छक्कों के साथ एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उनसे पहले यह करिश्मा पाकिस्तान के वसीम अकरम ने किया था. उन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के उड़ाए थे.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल के पास अकरम के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पारी घोषित करने से ऐसा नहीं हो सका. अगर जायसवाल को एक ओवर और मिल जाता तो वह एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेते. भारतीय बल्लेबाज ने राजकोट टेस्ट में जेम्स एंडरसन को निशाने पर लिया. उनके ओवर में उन्होंने चौथे दिन लगातार तीन छक्के उड़ाकर धूम मचा दी. इससे पहले कभी इंग्लिश दिग्गज को लगातार तीन छक्के नहीं पड़े थे.
जायसवाल ने की सिक्सेज की बारिश
जायसवाल भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 22 छक्के लगा चुके हैं. उनके बाद जो दूसरे नंबर पर नाम आते हैं वे उनके नाम केवल चार छक्के हैं. जायसवाल ने 22 छक्कों के जरिए एक सीरीज में सर्वाधिक छक्कों का विश्व कीर्तिमान बना दिया. उन्होंने रोहित के 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाए 19 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा. वर्तमान सीरीज में अभी तक भारत की तरफ से कुल 48 सिक्स लग चुके हैं. यह भी एक सीरीज में किसी टीम की ओर से सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. भारत ने इससे पहले 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 सिक्स उड़ाए थे.
भारत ने एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट में 28 छक्के लगाए. यह किसी एक टेस्ट में एक टीम की ओर से सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापतनम टेस्ट के 27 छक्कों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. भारत के 28 में से 18 छक्के दूसरी पारी में आए. यह न्यूजीलैंड के पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में शारजाह टेस्ट में 22 छक्के के बाद सबसे ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें
Yashasvi Jaiswal से इंग्लैंड के दिग्गज ने पूछा- कम उम्र में इतनी समझदारी कहां से लाए?, जवाब मिला- भारत में लड़ना...
Ben Stokes भारत से करारी शिकस्त मिलते ही DRS पर बरसे, मैच रेफरी से उलझे, बोले- क्रिकेट से खत्म कर दो यह नियम