Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में रचेंगे इतिहास! बेन स्टोक्स-मैक्कलम का बवाली रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गजब की फॉर्म में हैं. अभी तक खेले चारों टेस्ट में उन्होंने 50 प्लस स्कोर बनाया है.

Profile

Shakti Shekhawat

यशस्वी जायसवाल भारत-इंग्लैंड सीरीज में काफी रन बना चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल भारत-इंग्लैंड सीरीज में काफी रन बना चुके हैं.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 23 छक्के लगा चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश से हर मुकाबले में रिकॉर्ड बना रहे हैं. वे अभी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 22 साल के इस बल्लेबाज के पास धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान भी कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. इनमें एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल भी शामिल है. इस रिकॉर्ड में अभी इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नाम पहले दो पायदान पर है. जायसवाल के पास सबसे ऊपर पहुंचने का सुनहरा मौका है.

 

जायसवाल साल 2024 के दो महीनों में 23 छक्के लगा चुके हैं. भारत को इंग्लैंड सीरीज के बाद भी इस साल काफी टेस्ट खेलने हैं तो इस बल्लेबाज के पास सिक्सेज की बढ़ाने का बढ़िया मौका है. अभी रिकॉर्ड को देखा जाए तो एक कैलेंडर ईयर में मैक्कलम ने सबसे ज्यादा 33 छक्के लगाए हैं. उन्होंने यह कमाल 2014 में किया था. स्टोक्स ने 2022 में 26 छक्के लगाए थे. जायसवाल अभी स्टोक्स से तीन और मैक्कलम से 10 सिक्स पीछे हैं. जिस तरह का खेल उन्होंने राजकोट में दिखाया था वैसा धर्मशाला में हुआ तो एक ही टेस्ट में वह इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं.

 

जायसवाल ने छक्के उड़ाने में इन्हें छोड़ा पीछे

 

जायसवाल 23 छक्कों के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (2005 में 22), वीरेंद्र सहवाग (2008 में 22 और ऋषभ पंत (2022 में 21) को पीछे छोड़ चुके हैं. उन्होंने राजकोट में दूसरी पारी में 12 छक्के लगाए थे जो टेस्ट में एक पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है. उन्होंने पाकिस्ता के वसीम अकरम की बराबरी की थी. अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए 12 सिक्स ठोके थे.

 

जायसवाल क्या तोड़ पाएंगे गावस्कर का रिकॉर्ड

 

जायसवाल (655) ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी चारों टेस्ट में 50 से ऊपर स्कोर बनाया है. इस दौरान दो दोहरे शतक वे लगा चुके हैं. अब उनके पास एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाने का मौका भी रहेगा. उनसे आगे विराट कोहली (692) और सुनील गावस्कर (731) व (774) हैं. 

 

ये भी पढे़ं

WPL 2024: मुंबई इंडियंस के आगे नहीं गली आरसीबी की हार, 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त, गंवाया लगातार दूसरा मुकाबला
सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले क्यों निकाला? सौरव गांगुली ने बताई सच्चाई, बोले- उसका खेल...
विराट कोहली के IND vs ENG टेस्ट नहीं खेलने पर जेम्स एंडरसन यह क्या बोल गए, कहा- शर्म की बात…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share