मोहम्मद शमी गुरुवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरे तो यह उनके लिए सबसे यादगार पल रहा. शमी ने 446 दिन बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की. चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे शमी ने बीते दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी और अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने वनडे में भी वापसी कर ली. उन्होंने भारत के लिए पिछला वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे शमी का 446 दिन बाद पहला इंटरनेशनल वनडे मैच था, मगर इस मुकाबले में उन्हें 18 गेंद फेंकने के बाद मैदान से जाना पड़ा. नागपुर में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. मोहम्मद शमी ने भारतीय अटैक की शुरुआत की. उन्होंने 446 दिन बाद वनडे में धमाकेदार वापसी की और मेडन ओवर से शुरुआत की.
शमी मैदान से बाहर
इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट शमी की गेंदों को समझ ही नहीं पाए. पारी का पहला ओवर मेडन रहा. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने छह रन दिए. जबकि तीसरे ओवर में 9 रन दिए. शमी की शादार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने पांच ओवर में 26 रन बनाए. शमी अपने तीन ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए. वह डगआउट में बैठे नजर आए. शमी को डगआउट में देखकर उनकी फिटनेस को लेकर फैंस की टेंशन भी बढ़ गई थी, मगर शमी ने कुछ मिनट बाद ही मैदान पर वापसी कर ली और पारी का 7वां फेंका, जिसमें उनहोंने महज चार रन दिए.शमी को फिर से मैदान पर देखकर फैंस ने राहत की सांस ली.
हर्षित राणा ने एक ओवर में लिए दो विकेट
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. चोट से जूझ रहे बुमराह की अनुपस्थिति में इस मुकाबले में हर्षित राणा को मौका मिला. जिन्होंने अपने शुरुआती तीन ओवर में 37 रन लुटाए और फिर इसके बाद उन्होंने अपने एक ही ओवर में बेन डकेट और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT