इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरेंगे टीम इंडिया के ये 11 धुरंधर! रोहित-विराट की वापसी के अलावा होंगे ये बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया इस सीरीज को एक तैयारी के रूप में देखेगी.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड के खिलाफ अपील करते रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा

रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में पहला वनडे खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना होगी. टीम को लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी थी. 

केएल राहुल को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में 6 साल बाद नागपुर के मैदान पर मैच खेलेगी. आखिरी बार टीम इंडिया ने जब 50 ओवर फॉर्मेट में मैच खेला था तब ये लो स्कोरिंग मैच हुआ था और विराट कोहली की बदौलत टीम को जीत मिली थी. दोनों टीमों की लाइनअप काफी ज्यादा खतरनाक है. लेकिन इस बीच ये देखना होगा कि केएल राहुल को मौका मिलता है या फिर ऋषभ पंत. इसके अलावा क्या वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिलेगा.

टीम इंडिया इस प्लेइंग 11 में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी. इसमें रोहित शर्मा और टीम के उप कप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. पहले नंबर विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं. इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल  की एंट्री हो सकती है.

इसमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर तीन स्पिनर्स बन सकते हैं. ऐसा इसलिए भी किया जा सकता है क्योंकि भारतीय टीम दुबई में जिस मैदान पर मुकाबला खेलेगी वहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है और इसलिए तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया पहले वनडे में उतर सकती है. 

हार्दिक पंड्या सीमर के रोल में नजर आएंगे और वो नंबर 6 पर खेलेंगे. टीम के लिए झटका ये है कि जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी की एंट्री होगी.

भारत बनाम इंग्लैंड 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

हेड टू हेड: भारत और इंग्लैंड पहली बार नागपुर में एक दूसरे से भिड़ेंगे. कुल मिलाकर, भारत और इंग्लैंड ने 107 एकदिवसीय मैच खेले हैं और मेन इन ब्लू 58 जीत के साथ आगे है, जबकि 2019 विश्व चैंपियन ने 44 बार जीत हासिल की है. भारत में 52 एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम ने 34 बार यह उपलब्धि हासिल की है.

पिच रिपोर्ट: बता दें कि इस मैदान पर खेले गए नौ एकदिवसीय मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 288 रन है. 2009 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 354 रन का स्कोर बनाया था, जो आज भी इस मैदान पर सर्वाधिक है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 2009 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 351 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

ये भी पढ़ें :- 

 

रोहित शर्मा ने पुल, फ्लिक और रिवर्स स्वीप से जीता दिल तो कोहली ने भी खुले मैदान में लगाए बड़े-बड़े शॉट्स , देखें Video

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल, नागपुर वनडे मैच से हो सकता है बाहर, जानिए कौन है ये धुरंधर?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share