करुण नायर का बल्ला टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही गरजा, 73 रन की पारी से कर्नाटक को बचाया

Karun Nair : आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बाहर हुए और अब उनका बल्ला फिर से गरजा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Karun Nair, Devdutt Padikkal

रणजी मैच के दौरान करुण नायर

Story Highlights:

टेस्ट टीम इंडिया से फिर बाहर हो चुके हैं करुण नायर

करुण नायर 8 साल की वापसी के बाद खेल सके सिर्फ एक सीरीज

टेस्ट टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद फिर से बाहर हो गए. नायर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट मे शानदार खेल दिखाया और उनके बल्ले से 73 रन की पारी आई. जिससे कर्नाटक ने पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 295 रन का टोटल बनाया.

नायर ने कितने रन की पारी खेली ?

राजकोट के मैदान मे सौराष्ट्र के खिलाफ कर्नाटक की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. कर्नाटक की शुरुआत सही नहीं रही और 25 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया में करुण नायर की जगह शामिल होने वाले देवदत्त पडिक्कल ने उनके साथ ही तीसरे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी निभायी. लेकिन तभी नायर आउट होकर चलते बने और उन्होंने 126 गेंद में नौ चौके से 73 रन की पारी खेली.

नायर की जगह लेने वाले देवदत्त शतक से चूके

वहीं नायर की जगह वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया में शामिल होने वाले देवदत्त ने 141 गेंद में 11 चौके से 96 रन बनेर और वह शतक से चार रन दूर रह गए. देवदत्त को धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने अपना शिकार बनाया. जबकि नायर भी जडेजा की ही गेंद पर आउट हुए.

कर्नाटक ने पहले दिन कितने रन बनाए ?

नायर और देवदत्त के अलावा कर्नाटक के लिए आर स्मरण ने 66 रन की नाबाद पारी खेली और वह दूसरे दिन शतक जमाना चाहेंगे. उनके साथ 38 रन बनाकर श्रेयस गोपाल भी पिच में बने हुए हैं. जिससे कर्नाटक ने 5 विकेट पर 295 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके, 4 गेंद में लिए 3 विकेट

Ranji Trophy: इशान किशन की कप्तानी पारी, ठोका 9वां फर्स्ट क्लास शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share