विराट कोहली की इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया में वापसी से कौन होगा बाहर? जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक स्थित बाराबाती स्टेडियम में होगा और इसमें विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं.

Profile

Shubham Pandey

Virat Kohli in frame

Virat Kohli in frame

Highlights:

विराट कोहली की होगी वापसी

टीम इंडिया से कौन होगा बाहर

9 फरवरी को होगा दूसरा वनडे

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक स्थित बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. नौ फरवरी को होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिट होकर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में इंलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अगर विराट कोहली वापसी करते हैं तो फिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से किसी न किसी एक खिलाड़ी को बाहर होंगा. 

विराट कोहली को क्या हुआ था ?


इंग्लैंड के सामने नागपुर में होने वाले पहले वनडे मुकाबले से विराट कोहली बाहर रहे थे. रोहित शर्मा ने उनको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कोहली के घुटने में चोट आ गई. इसके चलते वह नागपुर मैच नहीं खेल सकेंगे. जबकि यशस्वी जायसवाल डेब्यू करेंगे.

श्रेयस अय्यर ने पक्की की जगह 


श्रेयस अय्यर ने नागपुर में ताबड़तोड़ अंदाज से 59 रन की पारी खेलने के बाद बताया कि वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वह पहले नहीं थे. लेकिन कोहली जब इंजर्ड हुए तो रात में रोहित शर्मा ने फोन करके उनको खेलने की जानकारी दी. जिससे अय्यर ने रात में मूवी नहीं देखी और अगले दिन मैच खेलने के लिए जल्दी सो गए थे. 

यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं बाहर 


अब विराट कोहली की दूसरी वनडे में वापसी लगभग तय मानी जा रही है तो डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहत बैठना पड़ सकता है. क्योंकि अय्यर ने दमदार फिफ्टी ठोककर एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर ली है. जबकि डेब्यू मैच में सिर्फ 15 रन बनाने वाले जायसवाल बेंच पर नजर आने वाले हैं. उनकी जगह शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे जबकि विराट कोहली अपने फेवरेट नंबर-तीन पर खेलते हुए नजर आएंगे. 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share