बाबर आजम ने इंग्लैंड के हाथों सफाया होने के बाद किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों घर में ही टेस्ट सीरीज में सफाया झेलना पड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों घर में ही टेस्ट सीरीज में सफाया झेलना पड़ा. तीन टेस्ट की सीरीज में बाबर आजम की टीम कोई मुकाबला नहीं जीत पाई. कराची में खेले गए आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने बड़े आराम से अपने नाम किया और आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस नतीजे के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसका दोष अनुभव की कमी को दिया. उनका मानना है कि इस सीरीज में कई नए खिलाड़ी खेले इससे टीम दबाव को झेलने में नाकाम रही.

 

बाबर आजम ने कराची टेस्ट के नतीजे के बाद कहा, 'इस सीरीज में कई डेब्यू हुए. टेस्ट क्रिकेट में अनुभव चाहिए होता है और हमारे अनुभवी खिलाड़ी या तो अनफिट थे या फॉर्म में नहीं थे. हमारी टीम जवान थी, केवल अजहर अली ही अनुभवी थे. जब आप नौजवानों को मौका देते हैं तो वक्त लगता है. आप सबकुछ एक दिन या सप्ताह में नहीं बदल सकते हैं. मैं हमारे पास जो नए लड़के हैं उनको मौका दूंगा और सपोर्ट करूंगा. सऊद (शकील), आगा (सलमान), अबरार (अहमद), (मोहम्मद) वसीम जूनियर नए-नए हैं, फहीम (अशरफ) आते-जाते रहे हैं और शान (मसूद) ने वापसी की है. यह एक नई टीम है इसलिए जितने ज्यादा मौके दिए जाएंगे उतना ही वे सुधार करेंगे. लेकिन उन्हें लगातार खिलाना होगा.'

 

पाकिस्तान के लिए 6 डेब्यू

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में छह खिलाड़ियों को डेब्यू कराया. इनमें हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, शकील व जाहिद महमूद को पहले, अबरार को दूसरे और वसीम को आखिरी टेस्ट में मौका मिला. बाबर ने आगे कहा, 'इस सीरीज में हमारे लिए मुश्किल समय रहा. नए खिलाड़ियों के साथ यह मुश्किल है क्योंकि जब विरोधी टीम हमला करती है तो उन पर काफी दबाव आ जाता है. इसका आदी होने में वक्त लगता है. हम अपने तेज गेंदबाजों का ध्यान रखेंगे क्योंकि लगातार सीरीज होनी है और फिर वर्ल्ड कप आ रहा है. हमें इन सब बातों का ध्यान रखते हुए प्लान करना होगा.'

 

उन्होंने कहा, 'इस तरह की हार दुखी करती है. हम एक या दो मैचों में काबू में थे लेकिन हम हार गए. यदि हम उन्हें जीत लेते तो अलग ही मामला होता. एक प्रोफेशनल के तौर पर आपको इन सबको मानना होता है. लेकिन इंग्लैंड को भी क्रेडिट देना चाहिए. उन्होंने अलग तरह का क्रिकेट खेला है. हमें देखना होगा हम कहां पीछे हैं और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देना होगा.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share