'कप्तान के रूप में बाबर जीरो है, विराट के साथ उसकी तुलना बंद करो', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बोला हमला

इंग्लैंड (England) के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड (England) के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान को पहली बार अपनी धरती पर किसी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट में 3-0 से मात देकर व्हाइटवॉश किया है. चाहे टीम सेलेक्शन हो या फिर बाबर की कप्तानी, मैच में कुछ भी काम नहीं आया और पूरी टीम इंग्लैंड की आंधी में उड़ गई. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है.

 

बाबर कप्तानी के मामले में जीरो हैं
चौथे दिन से पहले इंग्लैंड को 55 रन की जरूरत थी और टीम ने आसानी से ये मैच जीत लिया. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अब बाबर आजम पर हमला बोला है. कनेरिया ने कहा कि, बाबर की तुलना यहां विराट कोहली के साथ नहीं होनी चाहिए. विराट और रोहित शर्मा बड़े खिलाड़ी हैं और किसी की भी तुलना यहां नहीं होनी चाहिए.

 

विराट से तुलना के लायक नहीं
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कनेरिया ने कहा कि, लोगों को बाबर आजम की तुलना विराट से बंद कर देनी चाहिए. पाकिस्तान टीम में कोई नहीं है जिनकी तुलना यहां की जा सकती है. अगर आप इन खिलाड़ियों को बोलने के लिए कहोगे तो ये राजा बन जाएंगे लेकिन जब आप इनसे रिजल्ट मांगोगे तो ये जीरो हो जाएंगे.

 

कनेरिया ने आगे कहा कि, एक कप्तान के तौर पर बाबर जीरो हैं. उन्हें टीम का कप्तान बनने का हक नहीं है. वो टीम को लीड नहीं कर सकते, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. वो बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम से कप्तानी सीख सकते हैं. उन्हें अपना घमंड साइड कर सरफराज अहमद को कप्तान बनाना चाहिए. दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड दौरे से पहले ज्यादा समय नहीं है और टीम को जल्द से जल्द अहम फैसला लेना होगा.

 

मैच की बात करें तो तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार मिली. ये हार इसलिए भी बड़ी है क्योंकि पाकिस्तान को अब तक किसी भी टीम ने 3-0 से उसी की धरती पर नहीं हराया था. बाबर आजम और एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दें तो और कोई भी बल्लेबाज यहां इंग्लैंड टीम को टक्कर नहीं दे पाया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share