मैच के बाद दिखा हैरान कर देने वाला पल, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स के साथ हाथ मिलाने से किया मना, VIDEO

इंग्लैंड ने पाकिस्तान (England and Pak) को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड ने पाकिस्तान (England and Pak) को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे इंग्लैंड के फैंस चौंक गए. ऐसे में अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद अली से हाथ मिलाने गए लेकिन उन्होंने हाथ मिलाने से मना कर दिया. बेन स्टोक्स ये सब देखकर काफी हैरान हुए. ये सब उस वक्त हुआ जब ओली रॉबिंसन ने अली का विकेट लिया.

 

अली ने नहीं मिलाया हाथ
अली ने इसके बाद स्टोक्स से कुछ शब्द कहे. बता दें कि बाद में जब पूरा मामला सामने आया तब ये पता चला कि, पाकिस्तान के टेलएंडर ने अंपायर से DRS का सिग्नल किया था और उन्होंने ठीक यही बात स्टोक्स से भी कही. यहां वो बेन स्टोक्स से इसलिए हाथ नहीं मिलाना चाहते थे क्योंकि वो सिर्फ सिग्नल का इंतजार कर रहे थे. हालांकि यहां पाकिस्तान के पास रिव्यू नहीं था ऐसे में रिप्ले में साफ दिखा कि बल्ले का एड्ज लगा. ऐसे में आउट का फैसला मिलते ही इंग्लैंड ने इस मैच पर कब्जा कर लिया. 

 

 

 

इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा
इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक सीरीज दर्ज की. क्योंकि 22 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब अंग्रेजों ने पाकिस्तान की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है. रावलपिंडी में टीम ने 74 रन से टेस्ट मैच जीता था जबकि मुल्तान में टीम ने 26 रन से मैच पर कब्जा किया. वहीं, बेन स्टोक्स इंग्लैंड के तीसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी टीम को यहां टेस्ट सीरीज जिताई है. स्टोक्स से पहले नासिर हुसैन और टेड डेक्सटर ने इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जिताई है. इससे पहले 1961 और 2000 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच जीता था. अब इंग्लैंड के पास पहली बार पाकिस्तान को उसके घर में क्लीन स्वीप करने का मौका है.

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे. अबरार अहमद ने यहां 7 विकेट लिए थे. इंग्लैंड की टीम यहां 79 रन के लीड पर थी क्योंकि टीम ने पाकिस्तान को 202 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड ने इसके बाद पाकिस्तान के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा. ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी इस लक्ष्य को पीछा करने में बुरी तरह नाकाम रही.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share