PAK vs ENG: अंग्रेजों ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया, पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराकर 3-0 से किया सूपड़ा साफ

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट खत्म हो चुका है और अंग्रेजों ने पाकिस्तान की धरती पर वो कर दिखाया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट खत्म हो चुका है और अंग्रेजों ने पाकिस्तान की धरती पर वो कर दिखाया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. पहली बार पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में ऐसा हुआ जब टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई और मेहमान टीम ने व्हाइटवॉश कर दिया.  इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रन चाहिए थे और टीम ने इसे चौथे दिन के शुरुआत के कुछ मिनटों के भीतर ही 8 विकेट से हासिल कर लिया. इस हार के साथ पाकिस्तान टीम की उम्मीदें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की पूरी तरह खत्म हो चुकी है.

 

 

 

 

टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर आजम जिस तरह से आउट हुए उससे ये दर्शाता है कि पाकिस्तान की टीम दिक्कत को दूर करने में पूरी तरह नाकामयाब रही थी. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम से यहां 75-100 रन कम बनाए. वहीं दूसरी पारी में शानदार साझेदारी के बावजूद टीम ने तीसरे दिन एक के बाद एक लगातार तीन विकेट गंवा दिए. बाबर और सऊद ने यहां अपनी कोशिशें जारी रखीं लेकिन इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले रेहान अहमद ने 5 विकेट लेकर पूरा खेल ही पलट दिया. हालांकि यहां इंग्लैंड के गेंदबाज भी एक समय दबाव में रहे लेकिन जैसे तैसे समय के साथ टीम विकेट लेती चली गई जिसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में बेहद कम स्कोर पर ही अपने घुटने टेक दिए.

 

इंग्लैंड को मिला था 167 रन का लक्ष्य
तीसरे दिन पाकिस्तान को 216 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रन बनान थे. क्रीज पर जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी आई. इस जोड़ी ने टी20 अंदाज में रन बटोरना शुरू कर दिया. दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, इंग्लैंड ने 10 ओवरों में ही 80 रन बना लिए. ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन की टेस्ट मैच पर कब्जा कर लेगी और ये मैच जीत लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मैच को चौथे दिन के लिए रखा गया. 87 के कुल स्कोर पर जहां जैक क्रॉली 41 रन बनाकर आउट हुए. वहीं 97 के कुल स्कोर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रेहान अहमद 10 रन बनाकर चलते बने.

 

कुछ मिनटों में खत्म कर दिया मैच
बेन डकेट और बेन स्टोक्स की जोड़ी यहां चौथे दिन क्रीज पर आई तब टीम को जीत के लिए 55 रन बनाने थे. दोनों ने एक बार फिर बैजबॉल अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया और 28.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर तीसरे टेस्ट पर 8 विकेट से कब्जा कर लिया. बेन स्टोक्स ने जहां 43 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए. वहीं बेन डकेट ने कमाल की पारी खेली और 78 गेंद पर 82 रन ठोक डाले. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. 

 

पहली पारी
पाकिस्तान की टीम पहले पारी में सिर्फ 304 रन बनाकर ही आउट हो गई. टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 और आगा सलमान ने 56 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया था. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम क्रीज पर आई लेकिन अंग्रेज भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और पूरी टीम सिर्फ 354 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से गोल्डन फॉर्म में खेल रहे हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा और 111 रन बनाए. इसके अलावा ओली पोप ने 51 और बेन फोक्स ने 64 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से यहां अबरार अहमद और नौमान अली ने अंग्रेजों को रोकने में सबसे अहम योगदान निभाया. दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए थे. 

 

दूसरी पारी
दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर ये सोचकर उतरे कि टीम को बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड पर दबाव बनाना है. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को कुछ और ही मंजूर था. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 216 रन पर ही समेट दिया. इस बार भी कप्तान बाबर आजम 54 और सऊद शकील का बल्ला बोला. सऊद ने 53 रन बनाए. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया और न ही कोई साझेदारी कर पाया. हालांकि टीम को बैकफुट पर ढकेलने में सबसे बड़ा योगदान डेब्यू करने वाले रेहान अहमद का रहा जिन्होंने 5 विकेट लिए. ऐसे में इंग्लैंड ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा 2 विकेट गंवाकर चौथे दिन ही कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share