PAK vs ENG: जो रूट और ब्रूक के शतक से गदगद इंग्लैंड, 3 विकेट गंवा बनाए 492 रन, अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान

PAK vs ENG: जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे दिन 492 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम अब सिर्फ 64 रन पीछे है. रूट 176 रन और ब्रूक 141 रन पर नाबाद हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

Joe Root (L) and Harry Brook of England leave the field after an unbroken partnership of 243 runs

Story Highlights:

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे दिन 492 रन बना लिए हैं

PAK vs ENG: इंग्लैंड की टीम 64 रन पीछे हैं

पाकिस्तान की टीम ने जब पहली पारी में 556 रन ठोके तब टीम और फैंस को लगा कि इंग्लैंड की टीम अब बैकफुट पर आ जाएगी. लेकिन दूसरे दिन 1 विकेट गंवा 96 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 492 रन ठोक दिए हैं. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन 382 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट गंवाए. ऐसे में अब टीम सिर्फ 64 रन पीछे है. इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान जो रूट और हैरी ब्रूक का रहा. दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया है और अब दोनों दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 243 रन की नाबाद साझेदारी हुई है.

रूट और ब्रूक का बल्ले से धमाका

तीसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तब क्रीज पर जैक क्रॉली 64 और जो रूट 32 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में 78 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्रॉली आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए. इसके बाद क्रीज पर चोटिल बेन डकेट आए और उन्होंने भी 84 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 11 चौके लगाए. इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक से चूक गए. लेकिन इन दोनों की कमी जो रूट ने पूरी की. जो रूट ने पहले शतक ठोका और फिर 150 रन बनाए. फिलहाल ये बल्लेबाज 176 रन पर नाबाद है. दूसरी ओर से हैरी ब्रूक ने उनका पूरा साथ दिया. ब्रूक ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है और 150 रन तक पहुंचने वाले हैं. 

साल 2024 में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

जो रूट (इंग्लैंड) – 5
कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका) – 5
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 3
शुभमन गिल (भारत) – 3
ओली पोप (इंग्लैंड) – 3

बता दें कि इससे पहले रूट ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा था और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. कुक ने 161 टेस्ट में कुल 12,472 रन बनाए हैं. वहीं रूट के नाम 147 टेस्ट में कुल 12,502 रन हो चुके हैं.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

जो रूट – 12,502*
एलेस्टर कुक – 12,472
ग्राहम गूच – 8900
एलेक स्टीवर्ट – 8463
डेविड गॉवर – 8231

वहीं ब्रूक का शतक 118 गेंद पर पूरा हुआ. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. ब्रूक ने धमाकेदार अंदाज में ये शतक पूरा किया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को पूरे स्टेडियम में मारा. 

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज


हैरी ब्रूक- 4 शतक- 6 पारी
मोहिंदर अमरनाथ- 4 शतक- 18 पारी
अरविंदा डी सिल्वा- 4 शतक- 17 पारी

ब्रूक ने 19 टेस्ट में कुल 1650 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 55 की है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share