World Cup 2023 : अश्विन की वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में एंट्री! कोहली-रोहित के साथ पहुंचे गुवाहाटी, इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से करने के लिए टीम इंडिया (Team India) अब गुवाहाटी पहुंच चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

आर. अश्विन की वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में एंट्री!अक्षर पटेल अभी तक नहीं हो सके फिटअश्विन को लेकर जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) गुवाहाटी पहुंच गए हैं. जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. इस दौरान टीम इंडिया के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल नजर नहीं आए. जिसके बाद माना जा रहा है कि अश्विन की वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में एंट्री लगभग तय हो गई है. जबकि अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते बाहर रहने वाले हैं. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक अश्विन और अक्षर को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है.  
 

पहले अश्विन को नहीं मिली थी जगह 

 

भारत ने जब अगस्त माह में वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया का ऐलान किया था. उस समय अक्षर पटेल को ही टीम इंडिया में शामिल किया था. तब चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि अक्षर बैटिंग में गहराई दे सकते हैं. इसलिए उन्हें वरीयता दी गई है. लेकिन अश्विन भी रेस में शामिल है. हालांकि एशिया कप 2023 के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए और क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेंन के चलते उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह का और समय लगेगा.

 

 

वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहले चुनी जाने वाली टीम में बदलाव करने की नियमानुसार 28 सितंबर अंतिम तारीख है. इसके बाद वर्ल्ड कप टीम में आगे बदलाव वर्ल्ड कप की तकनीक समिति से चर्चा करने के बाद ही होगा. यही कारण है कि अश्विन जैसे ही टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी पहुंचे, उनकी वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में एंट्री तय मानी जा रही है. अब अश्विन की वापसी पर मुहर लगती है तो कोहली के साथ भारत के लिए 2011 वर्ल्ड कप खेलने के बाद वर्ल्ड कप 2023 दूसरी बार भारत में ही खेलने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे.     


अश्विन खेलेंगे तीसरा वर्ल्ड कप 


एशिया कप 2023 के दौरान जब अक्षर पटेल चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. उसके बाद भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अश्विन की वापसी हुई थी. अश्विन ने करीब 18 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 47 रन देकर एक विकेट और इसके बाद दूसरे वनडे मैच में 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. जबकि तीसरे वनडे में वाशिंग्टन सुंदर को मौका दिया था. हालांकि सुंदर अब चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे. अश्विन भारत के लिए अभी तक साल 2011 वर्ल्ड कप और साल 2015 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. उन्हें साल 2019 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी. जिससे अब वह अपने करियर का तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup : 19 साल के भारतीय लड़के ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया परेशान, 6 फीट के गेंदबाज से फखर जमां भी हैरान! जानें कौन है ये जांबाज

World Cup 2023 : भारतीय तड़के का लुत्फ़ उठाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बटर चिकन से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक..., जानें कौन-कौन सी डिश शामिल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share